Indian Cricketers on Operation Sindoor: भारत ने मंगलवार रात को पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला किया, इस एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान के 4 और पीओके के 5 ठिकानों को निशाना बनाया गया. इसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नाम दिया गया है. इसपर भारतीय क्रिकट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर समेत खेल जगत के अन्य लोगों ने प्रतिक्रिया दी है.
इस एयर स्ट्राइक से पहले भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसी ने सभी 9 टारगेट की पहचान की थी कि कौन सी जगह अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर की सीमा से कितनी दूर है. इसके बाद ही लश्कर और जैश के ठिकानों पर हमले किए गए. इस एयर स्ट्राइक की पुष्टि करते हुए भारतीय रक्षा मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि एक्शन उकसाने वाला बिलकुल नहीं है. किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को टारगेट नहीं बनाया गया.






ये हमले सिर्फ आतंकवादी ठिकानों पर किए गए हैं, जहां से भारत के खिलाफ हमलों की साजिश रची गई थी और अंजाम दिया गया था.
पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए ऑपरेशन सिंदूर का पोस्टर शेयर किया. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “जय हिन्द.”
पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने ऑपरेशन सिंदूर और जय हिन्द हैशटैग के साथ इस पोस्टर को शेयर किया. आकाश चोपड़ा ने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “हम साथ में खड़े हुए हैं, जय हिन्द.”
IPL 2025 में केकेआर के लिए खेल रहे भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश अय्यर ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से इस पोस्टर को शेयर किया. प्रज्ञान ओझा ने ट्वीट करते हुए ऑपरेशन सिंदूर हैशटैग के साथ कैप्शन में लिखा, “जय हिन्द, जय हिन्द की सेना.”
ऑपरेशन सिंदूर क्या है?
पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. 7 मई को हुई इस एयर स्ट्राइक का नाम ऑपरेशन सिंदूर रखा गया. ये हमला जैश और लश्कर के ठिकानों पर किया गया, जहां से भारत में आतंकवादी हमलों की साजिश रची जाती रही है.
