MI vs KKR : हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के 12वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से रौंदा। इसी के साथ एमआई ने सीजन की पहली जीत का भी स्वाद चखा। इससे पहले खेले दोनों मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। मुंबई को जीत के लिए 117 रनों का टारगेट मिला था जिसे उन्होंने 12.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। इस रन चेज में अहम भूमिका रियान रिकल्टन (62*) ने अर्धशतक जड़ निभाई। इससे पहले एमआई के लिए गेंदबाजी में डेब्यूटंट अश्विनी कुमार चमके जिन्होंने 4 शिकार किए। वहीं दीपक चाहर को दो तो, बोल्ट, हार्दिक, विग्नेश और सेंटनर ने 1-1 विकेट चटकाए। कोलकाता के लिए अंगकृष रघुवंशी ने 26 रनों की सर्वाधिक पारी खेली। वहीं 5 बल्लेबाज सिंगल डिजीट पर आउट हुए।
