दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले LSG को बड़ा झटका, वापसी से पहले फिर चोटिल हुआ यह बॉलर

0
98

Justin Langer On Mayank Yadav Injury: आज आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीमें आमने-सामने होंगी. लेकिन इस मैच से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स को बड़ा झटका लगा है. लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने कहा कि तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) फिर से इंजरी का शिकार हो गए हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में जस्टिन लैंगर ने कहा कि मयंक यादव के उंगली में चोट लग गई. लिहाजा, अब इस तेज गेंदबाज की वापसी में देरी होगी.

जस्टिन लैंगर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या-क्या कहा?













जस्टिन लैंगर ने कहा कि पिछले साल मयंक यादव ने खासा प्रभावित किया. हम लोग उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन इस बार ऊंगली की चोट का शिकार हो गए. इसके बाद उस ऊंगली में इंफ्केशन हो गया है. अब मयंक यादव के रिहैब में 1 या 2 सप्ताह की देरी संभव है, लेकिन अच्छी बात है कि वह ठीक हैं. साथ ही रनिंग कर रहे हैं. हम लगातार मयंक यादव की फुटेज पर नजर रखे हैं. मैंने कल उसका वीडियो देखा. मुझे उम्मीद है कि टूर्नामेंट के अंत तक फिट हो जाएंगे. लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच जस्टिन लैंगर को भरोसा है कि मयंक यादव टूर्नामेंट के अंत तक टीम के साथ जुड़ जाएंगे.

लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने दिल्ली कैपिटल्स का चैलेंज

बताते चलें कि आज आईपीएल में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमें विशाखापत्तनम में भिड़ेंगी.

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-

अर्शिन कुलकर्णी, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, राजवर्धन हंगरगेकर, रवि बिश्नोई और शमर जोसेफ.

इम्पैक्ट प्लेयर- आकाश दीप

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-

जेक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, मोहित शर्मा और टी नटराजन.

इम्पैक्ट प्लेयर- आशुतोष शर्मा





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here