Virat Kohli : पिछले एक दशक से टेस्ट क्रिकेट पर राज करने वाले विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे पुराने फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है. सोमवार को किंग कोहली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर टेस्ट से संन्यास का एलान किया. विराट ने अंग्रेजी में रिटायरमेंट पोस्ट लिखी. यहां हिंदी में जानें विराट ने क्या कुछ लिखा है.
विराट कोहली ने माना कि यह फैसला करना आसान नहीं था. किंग कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा, “मैं खेल के लिए, जिन लोगों के साथ मैदान में खेला और हर उस व्यक्ति के लिए दिल में आभार लेकर जा रहा हूं जिसने मुझे इस खेल के दौरान खेलते हुए देखा है.”






विराट ने आगे लिखा, “टेस्ट क्रिकेट में पहली बार 14 साल पहले ‘बैगी ब्लू’ पहनी थी. सच कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे किस सफर पर ले जाएगा. इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे गढ़ा और मुझे ऐसे सबक सिखाए, जिन्हें मैं जीवन भर अपने साथ रखूंगा.”
कोहली ने क्रिकेट के इस फॉर्मेट के लिए अपने विदाई नोट में लिखा, “सफेद कपड़ों में खेलना अंदरूनी रूप से बहुत ही व्यक्तिगत होता है. शांति से मेहनत करना, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता, लेकिन ये पल हमेशा आपके साथ रहते हैं.”
उन्होंने आगे लिखा, “जब मैं खेल के इस प्रारूप से दूर जा रहा हूं तो यह आसान नहीं है. लेकिन यह सही लगता है. मैंने इसे अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे उम्मीदों से कहीं अधिक दिया है. मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा.”
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विराट कोहली पहले ही टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं. अब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है. विराट अब भारत के लिए सिर्फ वनडे खेलते दिखेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि विराट 2027 विश्व कप तक वनडे फॉर्मेट खेलते रहेंगे.
