पहलगाम आतंकी हमले पर जसप्रीत बुमराह का सोशल मीडिया पोस्ट वायरल, जानिए क्रिकेटर ने क्या लिखा

0
237

Jasprit Bumrah on Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले पर भारतीय क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह का रिएक्शन आया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी है. बुमराह अभी आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं. इस हमले के बाद क्रिकेट जगत भी सदमे में है.

जसप्रीत बुमराह ने अपने एक्स अकाउंट (ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए दुःख व्यक्त किया और मृतकों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, “पहलगाम में हुए हमले की खबर परेशान करने वाली है. मैं सभी पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूँ.”













 

 

भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने कड़े शब्दों में की निंदा

इस हमले पर भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने अपने एक्स अकाउंट (ट्विटर) पर लिखा, “आज कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से मन व्यथित है. मैं पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा किए गए इस कायराना कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत अपनी बहादुर सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और अर्धसैनिक बलों के साथ एकजुट है. न्याय की जीत होगी.”

 

 

पूर्व IPL क्रिकेटर ने खिलाड़ियों से की ये मांग

आईपीएल में 4 टीमों (SRH, RCB, KKR और RR) का हिस्सा रह चुके श्रीवत्स गोस्वामी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए आईपीएल खेल रहे खिलाड़ियों से मांग की है कि वह बाजुओं में काली पट्टी बांधकर खेलें. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “आईपीएल में खेलने वाले सभी भारतीय खिलाड़ियों से अनुरोध है कि वे कम से कम इस सप्ताह काली पट्टी बांधें. कश्मीर में मारे गए निर्दोष लोगों की याद में खेल खेलें. दुनिया को भी पता चले. क्रिकेट सीमाओं के पार लाखों लोगों तक पहुंचता है. यह छोटा सा इशारा जागरूकता फैला सकता है और एकजुटता दिखा सकता है. यह कम से कम हम कर सकते हैं. धन्यवाद.”





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here