IPL 2025: आज IPL 2025 में दो बड़े मुकाबले, इन 4 टीमों के बीच होगी भिड़ंत; एक्शन में होंगे कई सुपर स्टार

0
82

DC vs SRH & CSK vs RR: रविवार को आईपीएल में 2 मुकाबले खेले जाएंगे. पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने होंगी. दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा. वहीं, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें शाम 7.30 बजे भिड़ेंगी. इस तरह फैंस कई सुपरस्टार्स को एक्शन में देख पाएंगे.

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद प्वॉइंट्स टेबल में कहां है?













दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया था. उस मैच में अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स 1 विकेट से जीती थी. इस समय दिल्ली कैपिटल्स प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है. वहीं, पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को हराया था. लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था. इस तरह सनराइजर्स हैदराबाद 2 मैचों में 4 प्वॉइंट्स के साथ छठे नंबर पर काबिज है.

राजस्थान रॉयल्स को मिलेगी सीजन की पहली जीत?

वहीं, राजस्थान रॉयल्स को पहली जीत का इंतजार है. राजस्थान रॉयल्स को सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. राजस्थान रॉयल्स प्वॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है. इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स प्वॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर काबिज है. चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया था, लेकिन इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रनों से हरा दिया. इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स के 2 मैचों में 2 प्वॉइंट्स हैं.

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-

जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेट कीपर), केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा और मुकेश कुमार.

इम्पैक्ट प्लेयर- आशुतोष शर्मा.

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन-

अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, राहुल चाहर, मोहम्मद शमी और एडम ज़म्पा.

इम्पैक्ट प्लेयर-

सचिन बेबी/ अभिनव मनोहर

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-

यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा और तुषार देशपांडे.

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-

रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शिवम दुबे, सैम कुरेन, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, मथीशा पथिराना, नूर अहमद और खलील अहमद.





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here