IPL 2025: अश्विनी कुमार ने आईपीएल में शानदार आगाज किया है, उन्होंने अपने डेब्यू मैच में 4 विकेट चटकाकर इतिहास रचा. केकेआर की खिलाफ इस मैच में उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर अजिंक्य रहाणे के रूप में बड़ा विकेट चटकाया. उन्हें इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना गया. मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने उनकी जमकर तारीफ़ की.
हार्दिक पांड्या ने जीत पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि जिस तरह से हमने एक ग्रुप के रूप में अच्छा किया और जीत हासिल की वह संतोषजनक है. सभी ने जीत में अपना योगदान दिया, इससे ज्यादा खुशी की बात और कुछ नहीं हो सकती. एक खिलाड़ी को चुनना हमेशा एक चुनौती होती है. हमारी टीम उन खिलाड़ियों के साथ व्यवस्थित है जिनका हम समर्थन कर रहे हैं और जो खिलाड़ी हमारे पास हैं.





अश्विनी कुमार को MI स्काउट ने चुना
हार्दिक पांड्या ने मैच की बाद कहा, “हमने सोचा कि अश्विनी कुमार (इस पिच पर) आकर जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं, वह कर सकते हैं. यह सब स्काउट्स का काम है, उन्होंने उसे चुना. वे सभी जगहों पर गए और इन युवा प्लेयर्स को चुना. हमने एक प्रैक्टिस मैच खेला, जिसमें उन्होंने प्रभावित किया. वह लेट स्विंग, कुछ ऑफ द विकेट कर रहे थे, एक अलग एक्शन और वह बाएं हाथ के थे. हमने उसका समर्थन किया और जिस तरह से उसने रसेल का विकेट लिया वह बहुत महत्वपूर्ण विकेट था, और जिस तरह से उसने डी कॉक का कैच लिया, वह देखना शानदार था. जब गेंद मेरे पक्ष में जाती है, तो यह अच्छा लगता है. हमारी टीम में बहुत सारे युवा और अनुभवी प्लेयर्स हैं और मुझे ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है. अभी शुरुआत ही है लेकिन अच्छा संकेत है कि सभी ने जीत में योगदान दिया.”
30 लाख रूपये में मुंबई इंडियंस ने अश्विनी कुमार को आईपीएल 2025 के लिए ऑक्शन में ख़रीदा था. अश्विनी ने मैच के बाद कहा कि वह सभी को अपनी फॉर्म से गर्व महसूस कराना चाहते हैं. उन्होंने इनिंग ब्रेक में कहा था, “मेरे गाँव की सभी लोग ये मैच देख रहे होंगे. वह सभी मेरे डेब्यू का इन्तजार कर रहे थे और भगवान की कृपा से मुझे आज मौका मिला और मैंने अच्छा प्रदर्शन किया.”
