IPL 2025: RCB से हारकर भी CSK के ल‍िए महेंद्र सिंह धोनी ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, अपने ‘दोस्त’ को पछाड़ा… चेपॉक में लगी कीर्त‍िमानों की झड़ी 

0
24

 

चेन्नई , CSK vs RCB IPL 2025 Records & Stats: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (CSK) के बीच 28 मार्च को चेन्नई के चेपॉक में इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2025 का मैच नंबर 8 हुआ. इस मुकाबले में RCB ने CSK को जीत के लिए 197 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन वो आठ विकेट पर 146 रन ही बना सकी. इस तरह RCB को 50 रनों से जीत म‍िली.













 

बहरहाल, इस मुकाबले में RCB ने 17 साल बाद CSK को उसके होमग्राउंड चेपॉक में हराया है. आरसीबी ने इससे पहले आईपीएल के पहले सीजन (2008) में इस मैदान पर सीएसके को पराजित किया था.

RCB की टीम ने रजत पाटीदार के 32 गेंदों पर 51 रन की बदौलत पहले बल्लेबाजी करते हुए फाइट‍िंग स्कोर खड़ा किया. चेन्नई की ओर से नूर अहमद ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. वहीं मथीशा पथिराना को दो सफलताएं हासिल हुईं. आर. अश्विन और खलील अहमद को एक-एक विकेट हासिल हुआ.

दूसरी तरफ चेन्नई का टॉप ऑर्डर शुरू से ही चरमरा गया, उनके एक के बाद एक विकेट गिरते गए. केवल रच‍िन रवींद्र (41) ने विकेट के एक तरफ खड़े होकर खेलने का माद्दा दिखाया. उनके अलावा महेंद्र सिंह धोनी ने नंबर 9 पर आकर 16 गेंदों पर 30 रन बनाए. लेकिन जब तक वो खेलने आए तब तक चेन्नई की उम्मीदें खत्म हो चुकी थीं. जडेजा ने 25 रनों का योगदान दिया. आरसीबी की ओर से तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. यश दयाल और लियाम लिविंगस्टोन को भी दो-दो सफलता हाथ लगी. भुवनेश्वर कुमार ने एक विकेट लिया.

 

बहरहाल, इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने भी चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया और सुरेश रैना को पछाड़ दिया. रैना धोनी के खास दोस्त हैं. आइए आपको बताते हैं इस मैच में कितने कीर्तिमान बने…

साल 2019 के बाद से RCB की CSK के खिलाफ पिछली पांच जीत में से प्रत्येक स्कोर का ड‍िफेंड करते हुए आई है. RCB ने 6155 दिनों के बाद चेपक में CSK के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज की. पिछले नौ प्रयासों में से उनकी एकमात्र जीत 2008 में उद्घाटन संस्करण में आई थी.

आईपीएल में सीएसके के लिए सबसे बड़ी हार का अंतर
60 ​​रन बनाम मुंबई इंड‍ियंस, वानखेड़े, 2013
54 रन बनाम पंजाब किंग्स, ब्रेबोर्न, 2022
50 रन बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, चेन्नई, 2025*
46 रन बनाम मुंबई इंड‍ियंस, चेन्नई, 2019
44 रन बनाम पंजाब किंग्स, कटक, 2014
44 रन बनाम द‍िल्ली कैप‍िटल्स, दुबई, 2020

आईपीएल में सीएसके के लिए सबसे ज़्यादा रन
4699 – एमएस धोनी (204 पारी)*
4687 – सुरेश रैना (171 पारी)
2721 – फाफ डु प्लेसिस (86 पारी)
2433 – ऋतुराज गायकवाड़ (67 पारी)
1939 – रवींद्र जडेजा (127 पारी)

एक टीम के ल‍िए दो मैचों के बीच सबसे ज्यादा मैच मिस किए गए टी20
238 – भुवनेश्वर कुमार, आरसीबी (2009-2025)*
225 – कर्ण शर्मा, आरसीबी (2009-2023)
206 – मनदीप सिंह, केकेआर (2010-2023)
164 – बेनी हॉवेल, हैम्पशायर (2011-2023)
155 – शिखर धवन, डीडी/डीसी (2008-2019)





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here