Mohammed Shami Death Threats: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी दी गई है. शमी को ये धमकी 1 करोड़ रुपये न देने के लिए मिली है. भारत के इस क्रिकेट खिलाड़ी को ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है. इस बात के सामने आते ही अमरोहा क्राइम ब्रांच की टीम जांच में जुट गई है.
मोहम्मद शमी को मिली जान से मारने की धमकी
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने धमकी मिलने पर अमरोहा पुलिस को इस मामले के बारे में जानकारी दी. शमी ने बताया कि उन्हें पहले एक ई-मेल बीते दिन कल 4 मई की शाम आया था. इसके बाद दूसरा ई-मेल आज 5 मई, सोमवार सुबह आया है. शमी के भाई मोहम्मद हसीब ने पुलिस को इस बारे में लिखित में जानकारी दी है.






क्राइम ब्रांच जांच में जुटी
मोहम्मद शमी के अमरोहा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के साथ ही अमरोहा क्राइम ब्रांच की टीम जांच में जुट गई है. पुलिस को मिली शिकायत के मुताबिक कर्नाटक से प्रभाकर नाम के व्यक्ति ने मोहम्मद शमी को एक मेल भेजा है, जिसमें एक करोड़ रुपये न देने पर जान से मार देने की धमकी दी गई है. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.
IPL में मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी इस समय आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट में व्यस्त हैं. शमी सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा हैं. इस आईपीएल में हैदराबाद की टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. SRH अब तक 10 मैच खेली है, जिनमें से टीम को 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं मोहम्मद शमी की टीम पैट कमिंस की कप्तानी में केवल 3 मैच जीत पाई है. शमी भारतीय क्रिकेट टीम के एक अहम खिलाड़ी हैं. इनकी तेंज गेंजबाजी से दूसरे देश के खिलाड़ी खौफ खाते हैं.
