IND vs SA: क्या टीम इंडिया पिछली गलती में कर पाएगी सुधार, सेंचुरियन टी20 के लिए बड़ा बदलाव संभव

0
176

IND vs SA 3rd T20: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में जीतते-जीतते हार गई. एक वक्त ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया साउथ अफ्रीका को हरा देगी, लेकिन इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स और गेराल्ड कोएट्जी ने भारत से मैच छीन लिया. इस तरह 4 टी20 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है. अब तीसरा टी20 बेहद अहम हो गया है, लेकिन तीसरे टी20 से पहले भारतीय कप्तान के सामने कई सवाल हैं, जिनके जवाब तलाशने होंगे. साथ ही भारतीय टीम तीसरे टी20 मुकाबले में अपनी गलतियों को दोहराना नहीं चाहेगी. हम नजर डालेंगे भारतीय टीम की उन कमजोर कड़ियों पर जिसने दूसरे टी20 मुकाबले में भारत की लुटिया डुबोई.

अभिषेक शर्मा का फ्लॉप शो























आईपीएल के हीरो अभिषेक शर्मा इंटरनेशनल लेवल पर लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. अब तक इस सीरीज के दोनों मैचों में अभिषेक शर्मा ने निराश किया है. पहले मुकाबले में अभिषेक शर्मा महज 7 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद दूसरे मुकाबले में 4 रन बनाकर आउट हो गए. इस तरह अभिषेक शर्मा भारतीय टीम को अच्छी शुरूआत देने में नाकाम रहे हैं. भारतीय फैंस को उम्मीद है कि अगर तीसरे टी20 मुकाबले में अभिषेक शर्मा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होते हैं तो वह रन बनाएंगे. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि अभिषेक शर्मा को तीसरे टी20 मुकाबले के लिए प्लेइंग 11 में जगह मिलती है?

मिडिल ऑर्डर और फिनिशर नहीं कर रहे अपना काम

भारतीय टीम के लिए अक्षर पटेल, रिंकू सिंह और तिलक वर्मा जैसे बल्लेबाजों ने निराश किया. हालांकि, तिलक वर्मा को शुरूआत जरूर अच्छी मिली है, लेकिन वह अच्छी शुरूआत को भुनाने में नाकाम रहे हैं. इसके अलावा रिंकू सिंह फिनिशर के तौर पर संघर्ष कर रहे हैं. तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों को अपना अपने खेल में सुधार लाना होगा, ताकि साउथ अफ्रीका के सामने अच्छा स्कोर खड़ा किया जा सके.

डेथ ओवर्स में कौन करेगा गेंदबाजी?

इस सीरीज में भारतीय स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी का नजारा पेश किया है. वरूण चक्रवर्थी और रवि बिश्नोई ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है, लेकिन आखिरी ओवरों में भारतीय तेज गेंदबाज रन रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं. दूसरे टी20 मुकाबले में अर्शदीप सिंह और आवेश खान डेथ ओवर्स में रनों को रोक नहीं पा रहे थे. जिसका खामियाजा भारत को भुगतना पड़ा.



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here