IND vs AUS: गौतम गंभीर पर तीखा प्रहार, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले रिकी पोंटिंग के कड़वे बोल; कहा – डरे और सहमे…

0
69

Ricky Ponting Reaction Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम का ध्यान फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में पांच टेस्ट मैच खेलने हैं. इस बीच हेड कोच गौतम गंभीर और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग के बीच तनातनी ने सबका ध्यान खींचा है. पोंटिंग का कहना है कि टीम इंडिया अभी न्यूजीलैंड से 3-0 से हारकर आई है और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले कोच गौतम गंभीर डरे हुए हैं.

यह पूरा मामला वहां से शुरू हुआ जब ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि रिकी पोंटिंग को भारतीय क्रिकेट के बजाय अपने देश की टीम पर ध्यान देना चाहिए. दरअसल गंभीर के बयान से पहले रिकी पोंटिंग ने भारत की न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 की हार पर चिंता व्यक्त की थी. इसके अलावा उन्होंने यह भी जिक्र किया कि विराट कोहली पिछले 5 साल के अंदर केवल दो टेस्ट सेंचुरी लगाए हैं. इसी आंकड़े को जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर के सामने रखा गया तब उन्होंने पोंटिंग पर तीखा प्रहार किया था.























डरे-सहमे हैं गौतम गंभीर…
अब एक पॉडकास्ट पर चर्चा करते हुए रिकी पोंटिंग ने फिर से गौतम गंभीर के बयान पर रिएक्शन दिया है. साथ ही उन्होंने विराट कोहली की फॉर्म पर बात करते हुए बताया कि उनका घरेलू मैदानों पर औसत 90 से गिरकर 30 पर आ पहुंचा है. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने उम्मीद जताई कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खूब सारे रन बनाकर विराट अपने आलोचकों का मुंह बंद कर पाएंगे क्योंकि विराट का ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड काफी अच्छा है.

रिकी पोंटिंग ने कहा, “न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मुझे आभास हुआ कि वो डरे और सहमे हुए महसूस कर रहे हैं. हम पहले भी आमने-सामने आ चुके हैं, लेकिन इस बार उन्होंने मौका देखा और मुझ पर तंज कस दिया. इस बीच पोंटिंग ने गंभीर के लिए अंग्रेजी का शब्द ‘प्रिकली’ भी इस्तेमाल किया, जिसका हिन्दी में मतलब वह इंसान जिसे गुस्सा बहुत जल्दी आ जाता है या जो हमेशा गुस्सैल स्वभाव में रहता है.



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here