Lockie Ferguson ruled out of Champions Trophy: पिछले दिनों न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हराकर ट्राय-सीरीज का फाइनल जीता. वहीं, अब मिचेल सैंटनर की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड की नजर चैंपियंस ट्रॉफी खिताब पर है. लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. लॉकी फर्ग्यूसन का बाहर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होना बड़ा झटका माना जा रहा है. बहरहाल, न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने लॉकी फर्ग्यूसन के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. लॉकी फर्ग्यूसन की जगह काइली जेमीसन को कीवी स्क्वॉड का हिस्सा बनाया गया है.
लॉकी फर्ग्यूसन की भरपाई कर पाएंगे काइली जेमिसन






लॉकी फर्ग्यूसन अपनी तेज गति और विकेट निकालने की काबिलियत के लिए जाने जाते हैं. लेकिन अब चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड को लॉकी फर्ग्यूसन की कमी खल सकती है. बहरहाल, यह देखना मजेदार होगा कि लॉकी फर्ग्यूसन के रिप्लेसमेंट काइली जेमिसन का प्रदर्शन कैसा रहता है? दरअसल, काइली जेमिसन अपनी हाइट की वजह से अच्छी उछाल पाते हैं, लेकिन यह तेज गेंदबाज लंबे समय से न्यूजीलैंड टीम से बाहर चल रहा है.
ऐसा रहा है कि लॉकी फर्ग्यूसन का करियर
बताते चलें कि लॉकी फर्ग्यूसन ने 65 वनडे मैचों में के अलावा 43 टी20 मैचों में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया है. इसके अलावा लॉकी फर्ग्यूसन कीवी टीम के लिए 1 टेस्ट केल चुके हैं. लॉकी फर्ग्यूसन ने वनडे फॉर्मेट में 31.56 की एवरेज, 33.33 की स्ट्राइक रेट और 5.68 की इकॉनमी से 99 विकेट लिए हैं. इस फॉर्मेट में लॉकी फर्ग्यूसन का बेस्ट बॉलिंग फिगर 45 रन देकर 5 विकेट है. वहीं, लॉकी फर्ग्यूसन ने टी20 फॉर्मेट में 14.36 की स्ट्राइक रेट, 16.98 की एवरेज और 7.1 की इकॉनमी से 64 बल्लेबाजों को आउट किया है.
