Ananya Pandey IPL Opening Ceremony: IPL 2025 में अलग-अलग वेन्यू पर ओपनिंग सेरेमनी का सिलसिला जारी है. अब बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे भी जलवा बिखेरेने को तैयार हैं. 31 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच खेला जाएगा. इस मैच से पूर्व ओपनिंग सेरेमनी का कार्यक्रम करवाया जाएगा, जिसमें अनन्या पांडे बॉलीवुड का तड़का लगाने वाली हैं. इससे पहले 22 मार्च को IPL 2025 का आगाज हुआ था, तब कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुई ओपनिंग सेरेमनी में श्रेया घोषाल से लेकर करन औजला और दिशा पाटनी ने महफिल लूटी थी.
अनन्या पांडे करेंगी लाइव परफॉर्म
बता दें कि आज यानी 30 मार्च को गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच खेला जाना है. इस मैच से पूर्व सारा अली खान अपने लाइव परफॉर्मेंस से कहर बरपाने वाली हैं. वहीं कल वानखेड़े स्टेडियम में अनन्या पांडे हजारों फैंस के सामने लाइव परफॉर्म करेंगी. वहीं 1 अप्रैल को इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स का मैच खेला जाएगा, उससे पहले मिका सिंह अपने गानों से फैंस का मन मोहने वाले हैं.





कितने बजे शुरू होगा अनन्या पांडे का परफॉर्मेंस
31 मार्च को मुंबई बनाम कोलकाता मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. वहीं उद्घाटन समारोह शाम 6:30 बजे से शुरू होगा. IPL ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से अनन्या पांडे के परफॉर्मेंस की पुष्टि की है.
मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के अभी तक IPL 2025 में प्रदर्शन की बात करें तो मुंबई ने अभी तक अपने दोनों मैच हारे हैं. पहली भिड़ंत में उसे चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 4 विकेट से हार मिली थी, वहीं अब गुजरात टाइटंस ने उसे 36 रनों से रौंद डाला है. दूसरी ओर KKR के लिए भी टूर्नामेंट की शुरुआत हार के साथ हुई थी, जहां RCB ने उसे 7 विकेट से हराया था. मगर अगले मैच में कोलकाता ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराया था.
