बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले गौतम गंभीर ने दिए सभी जवाब, रोहित शर्मा पर खोला बड़ा राज

0
226

Gautam Gambhir Press Conference Before BGT 2024-25: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी धीरे-धीरे करीब आ रही है. टीम इंडिया के कई खिलाड़ी सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना भी हो चुके हैं. इन्हीं सबके बीच गौतम गंभीर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सभी सवालों के जवाब दिए. फैंस के मन में सीरीज से पहले कई सवाल पैदा हो रहे थे, जिनका गंभीर ने जवाब दिया. गंभीर ने ये भी बताया कि रोहित शर्मा सीरीज के पहले टेस्ट में उपलब्ध होंगे या नहीं.

रोहित शर्मा की उपलब्धता















सीरीज से पहले ही ऐसी खबरें तेज थीं कि कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट के लिए मौजूद नहीं रहेंगे. गंभीर ने रोहित शर्मा की उपलब्धता पर बात करते हुए कहा, “फिलहाल रोहित शर्मा की कोई पुष्टि नहीं हुई है. उम्मीद है कि वह मौजूद होंगे. आपको सारी चीजें सीरीज की शुरुआत से पहले पता चल जाएंगी.”

केएल राहुल को किया सपोर्ट

केएल राहुल पर पूछे गए सवालों पर गंभीर ने कहा, “केएल राहुल टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सकते हैं, वह नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर सकते हैं, वह नंबर 6 पर खेल सकते हैं- तो आपको इतनी सारी चीजें करने के लिए बहुत सारा टैलेंट चाहिए और वह वनडे में विकेटकीपिंग भी करते हैं. सोचिए कि कितने देशों में केएल राहुल जैसे खिलाड़ी हैं और रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में वह विकल्पों में से एक हैं.”

रोहित की गैरमौजूदगी में बुमराह होंगे कप्तान

वहीं गंभीर ने इस बात को भी साफ कर दिया कि अगर रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं होंगे, तो जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के कप्तान होंगे. बुमराह सीरीज में टीम इंडिया के उपकप्तान के रूप में खेलेंगे.

रोहित-विराट का किया सपोर्ट

रोहित शर्मा और विराट कोहली की खराब फॉर्म पर गंभीर ने कहा, “सबसे जरूरी बात यह है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा अभी भी बहुत कड़ी मेहनत करते हैं, वो अभी भी जुनूनी हैं, वे अभी भी बहुत कुछ हासिल करना चाहते हैं और यह जरूरी है. ड्रेसिंग रूम में भूख मेरे लिए बहुत जरूरी है. वे मजबूत आदमी हैं.”

अपनी आलोचनाओं पर दिया जवाब

बतौर हेड कोच हो रही अपनी आलोचनाओं पर गंभीर ने कहा, “जब मैंने जॉब ली, तो मुझे पता था कि यह प्रतिष्ठित जॉब होगी और साथ ही मुश्किल भी. मैं कोई मुश्किल का सामना नहीं कर रहा. हम तीनों डिपार्टमेंट में मात खाए. हम सभी आलोचनाओं को कबूल करते हैं. ऑस्ट्रेलिया तैयारी अहम होगी. पहले टेस्ट के पहले दिन के लिए ये दस दिन काफी अहम रहने वाले हैं.”





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here