रायगढ़

श्याम मण्डल रायगढ़ ने  जन – जन से सहयोग की अपील, आरोपी की सूचना देने वाले को 51 हजार की दी जाएगी नगद राशि

रायगढ़ – – शहर के संजय कॉम्प्लेक्स स्थित प्रभु श्री श्याम मंदिर में हुई चोरी की घटना से श्री श्याम मंडल अध्यक्ष समाज सेवी बजरंग अग्रवाल लेंध्रा व सभी श्याम प्रेमियों में अत्यंत रोष है और दुखी हैं साथ ही शहरवासी भी इस घटना को अत्यंत ही निंदनीय कृत्य मान रहे हैं व क्षुब्ध हैं। वहीं अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेंध्रा ने पूरे जिले व समाज के हर उम्र के लोगों से करबद्ध विनम्र निवेदन के साथ अपील करते हुए कहा कि इस घटना के आरोपी का पता लगाने में समाज के जन – जन हर उम्र के लोग पूर्ण रुप से साथ दें और सहयोग करें ताकि समाज में अपराध करने वाले अपराधी पर पूर्णरुप से लगाम कसी जा सके।

सूचना देने वाले को किया जाएगा पुरस्कृत 

  वहीं श्री श्याम मंडल के अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेंध्रा ने जिले व शहरवासियों से अनुरोध करते हुए कहा कि आरोपी का पता लगाकर सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूर्ण रुप से गोपनीय रखा जाएगा साथ ही श्री श्याम मंडल की ओर से सूचना देने वाले व्यक्ति को 51 हजार रुपए की नगद राशि से पुरस्कृत भी किया जाएगा। वहीं आरोपी की जांच पड़ताल में श्री श्याम मंडल के सदस्यगण भी पूरी तरह से जुटे हुए हैं।

 

पुलिस विभाग का मिल रहा सकारात्मक सहयोग

श्री श्याम मंडल अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेंध्रा व श्री श्याम मंडल के सभी सदस्यों ने बेहद सक्रिय ऊर्जावान जिला पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल और पुलिस विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रति विशेष आभार जताते हुए कहा कि इस घृणित निंदनीय घटना के आरोपी की जाँच पड़ताल में पुलिस विभाग का बेहद सकारात्मक सहयोग मिल रहा है। एवं विभाग मे अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है इसमें संभाग के आईजी. संजीव शुक्ला स्वयं घटना स्थल का निरीक्षण कर कमान अपने हाथ ले रखे हैं। इस सहयोग के लिए पुलिस विभाग बधाई के पात्र हैं।

पुलिस विभाग ने भी की अपील

पिछले दिनों श्याम मंदिर में अज्ञात चोर ने 25 लाख से भी अधिक की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। रायगढ़ पुलिस अलग-अलग टीम बनाकर एवं शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की पतासाजी में जुटी है। रायगढ़ पुलिस ने श्याम बाबा के चोरी गए आभूषणों की तस्वीरें जारी करते हुए आम जनता से भी सहयोग की अपील की है। मिली जानकारी के मुताबिक 13-14 जुलाई की रात्रि संजय कॉम्पलेक्स स्थित श्री श्याम मंदिर में अज्ञात चोर द्वारा मंदिर का ताला तोड़कर श्री श्याम बाबा का सोने का मुकुट, कुण्डल, 4 नग छतर, गलपटिया तथा नगद राशि लगभग 2 लाख एवं कुल लगभग 25 लाख के सोने-चांदी के आभूषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। इस मामले में सिटी कोतवाली पुलिस आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी पतासाजी की जा रही है। रायगढ़ पुलिस ने चोरी गए धार्मिक आभूषणों की तस्वीरें सार्वजनिक करते हुए आम नागरिकों, सराफा व्यवसायियों एवं ज्वेलर्स से अपील की है कि कोई व्यक्ति उक्त चोरी के आभूषणों की बिक्री या गिरवी रखने हेतु संपर्क करता है, तो तत्काल इसकी सूचना सिटी कोतवाली (9479193209) या पुलिस कंट्रोल रूम (9479193299) को दें। रायगढ़ पुलिस ने आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि आपकी एक सूचना, अपराधियों को पकड़वाने में अहम भूमिका निभा सकती है। साथ ही आरोपी के बारे में जानकारी देने वाले का नाम व पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button