छत्तीसगढ़ में दिल दहला देने वाली घटना: ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या

बालोद: बालोद जिले के डौंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत गुदुम रेलवे स्टेशन से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। बुधवार, 16 जुलाई की देर रात, ड्यूटी पर तैनात स्टेशन मास्टर शंकरलाल ठाकुर ने एक मालगाड़ी के नीचे आकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
घटना का विवरण
जानकारी के अनुसार, मृतक शंकरलाल ठाकुर बुधवार रात 8 बजे से ड्यूटी पर थे। रात करीब 12 बजे उन्होंने एक मालगाड़ी के सामने आकर अपनी जान दे दी। यह घटना इतनी भीषण थी कि मृतक का सिर धड़ से अलग हो गया।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना तत्काल रायपुर रेल मंडल और डौंडी थाने को दी गई। पुलिस और आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया। मृतक के परिजनों को भी इस बारे में सूचित कर दिया गया है। रायपुर रेल मंडल के अधिकारी भी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
आत्महत्या का कारण: कर्ज और मानसिक तनाव की आशंका
मृतक के जानने वालों का कहना है कि शंकरलाल ठाकुर पिछले कुछ दिनों से काफी तनाव में थे और किसी से ज्यादा बात नहीं करते थे। शुरुआती आशंका जताई जा रही है कि वह कर्ज से परेशान थे, जिसकी वजह से उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के सही कारणों का पता चल सके।