रायगढ के शिरीष अनंत पत्की को अटल राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त

रायगढ। अटल भारत क्रीडा एवं कल्चर असोसिएशन के द्वारा क्रीडा क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने पर राष्ट्रीय मास्टर्स तैराक, प्रशिक्षक और ओशियन मैन शिरीष अनंत पत्की को भारतीय पूर्व पेशेवर फील्ड हॉकी खिलाड़ी एवं अर्जुन अवार्डी अशोक कुमार ने अटल राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया. यह कार्यक्रम नई दिल्ली मे 25 जुलाई को आयोजित किया गया.
शिरीष पत्की ने अनेक राज्य स्तरीय एवं राष्ट्र स्तरीय तैराकी प्रतियोगिताओ मे शानदार प्रदर्शन कर कई पुरस्कार प्राप्त किए है, पिछले वर्ष उन्होंने 65 वर्ष की उम्र मे गेटवे आफ इंडिया से अटल सेतु तक 17 कि.मी की तैराकी पूर्ण की है
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा दिए गए वैश्विक आँकड़ों के अनुसार, हर दिन 650 लोग डूबने से मरते हैं। भारत वर्ष मे पानी मे डुबकर जीवन खोने वाली संख्या को देखते हुए भारतीय स्टेट बैंक से सेवानिवृत्त होने के पश्चात शिरीष पत्की बच्चौ एवं एडल्ट को लाइफ सेविंग स्किल तैराकी सिखा रहे है.
प्रसिद्ध विचारक प्लेटो के कथन “जो व्यक्ति तैर नहीं सकता वह निरक्षर है।” से प्रेरणा लेकर उन्होंने तैराकी साक्षरता अभियान शुरू किया है। उनका लक्ष्य विशालनगर पुणे जहा वे रहते है के सभी बच्चो को तैराकी सिखाना है. ताकि जल जो जीवन है, वह मृत्यु का कारण न बने.