CG News: ‘राधे-राधे’ बोलने पर साढ़े तीन साल की बच्ची से स्कूल प्रिंसिपल ने की मारपीट, मुंह पर चिपकाया टेप, स्कूल प्रिंसिपल गिरफ्तार

दुर्ग, छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में धार्मिक असहिष्णुता को लेकर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. बगडूमर गांव स्थित मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल में मात्र 3.5 साल की एक मासूम बच्ची को ‘राधे-राधे’ बोलने पर स्कूल की प्रिंसिपल द्वारा शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया. बच्ची के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने स्कूल प्रिंसिपल एला ईवन कौलवीन को गिरफ्तार कर लिया है.
राधे-राधे कहने पर बच्ची को मिली सजा
यह घटना बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे की है. बच्ची ने स्कूल में प्रिंसिपल को ‘राधे-राधे’ कहकर अभिवादन किया, जिसके बाद प्रिंसिपल ने उसे थप्पड़ मार दिया, फिर उसके मुंह पर करीब 15 मिनट तक टेप चिपकाए रखा और अन्य शारीरिक दंड दिए गए. घर लौटने पर बच्ची ने घटना को रोते हुए अपने माता-पिता को बताया. उसके शरीर पर चोट के निशान भी देखे गए.
प्रिंसिपल को पुलिस ने किया गिरफ्तार







बच्ची के पिता प्रवीण यादव ने नंदिनी थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया. एडिशनल एसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ कि प्रिंसिपल ने बच्ची को एक सवाल का जवाब न देने पर यह अमानवीय सज़ा दी थी, जो पूरी तरह अनुचित और अस्वीकार्य है.
बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे थाने
घटना के सामने आते ही जिलेभर में आक्रोश फैल गया. बजरंग दल के कार्यकर्ता भी थाने पहुंचे और स्कूल प्रशासन पर धार्मिक भेदभाव फैलाने का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि स्कूलों में इस तरह की असहिष्णुता गहरी सामाजिक समस्या को दर्शाती है.
फिलहाल पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. बच्ची की उम्र और हालात को ध्यान में रखते हुए धारा 75, 82 (जेजे एक्ट), IPC की धारा 323, 506, 504 आदि के तहत कार्रवाई की गई है. शिक्षा विभाग भी इस मामले में स्वतंत्र जांच की प्रक्रिया शुरू कर रहा है, जिससे स्कूल प्रशासन के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की संभावना है.