CG News: स्कूल बस ने बाइक सवार को रौंदा, चालक फरार, बच्चों में मचा हड़कप

कोरबा। कोरबा-सक्ति मार्ग पर उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलकेजा में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया। सुबह लगभग 7 बजे स्कूली बच्चों से भरी स्वामी स्कूल बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया जहा हादसे के बाद हड़कप मच गया। बाइक सवार सड़क किनारे घायल हालत में खून से लतपथ पड़ा हुआ था। वही इस हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।सुबह मॉर्निंग वॉक करने निकले लोगों की नजर घायल युवक पर पड़ी, जहां किसी तरह एंबुलेंस के माध्यम से जिला मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना किया। बताया जा रहा है कि बस पर लगभग 14 बच्चे बैठे हुए थे, जो बस में बैठकर जा रहे थे।
इस हादसा के बाद बच्चे डरे सहमे हुए थे और चीखपुकार मचाने लगे। बताया जा रहा है कि घायल युवक रेनखोल निवासी उत्तम यादव है जो नवरात्र में सुबह दर्शन करने मंदिर जा रहा था। तब ये हादसा सामने आया है। हादसे में उत्तम यादव बुरी तरह घायल हो गया। उसके सिर और हाथ में गंभीर चोटे आई है, वहीं इस घटना की जानकारी उसके परिजनों को भी फोन कर दी गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस तेज रफ्तार में थी और युवक को संभलने का मौका तक नहीं मिला। दुर्घटना होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
घटना स्थल पर मैजूद समाजसेवी किशन साव ने बताया कि सड़क पर युवक खून से लतपथ बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था। जहां कई लोग देखकर उसे नजरअंदाज कर रहे थे समय रहते उसे अस्पताल भेजा गया नहीं तो उसकी जान भी जा सकती थी। स्थानीय ग्रामीण भीम कंवर ने बताया कि मुख्य मार्ग होने के कारण भारी वाहनों की आवाजाही बनी रहती है लेकिन इस मार्ग पर भारी वाहनों का दबाव ज्यादा है और तेज रफ्तार वाहनो के चलते अक्सर हादसे होते रहते हैं। डॉक्टरों के मुताबिक घायल की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे उपचार के लिए विशेष निगरानी में रखा गया है। हादसे के बाद से क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है।