रायगढ़
सतीश कुमार पांडेय पंडरीपानी रायगढ़ वाले का निधन

सतीश कुमार पांडेय पंडरीपानी रायगढ़ वाले का निधन
रायगढ़ टॉप न्यूज 03 अगस्त। रायगढ़ के माटी पुत्र ,जिला शिक्षा अधिकारी रहे सतीश कुमार पांडेय पंडरीपानी रायगढ़ वाले की आकस्मिक निधन आज बेंगलुरु में हो गया वो कैंसर से पीड़ित थे , वे तहसीलदार तपिश पांडेय के बड़े भाई थे ,कल उनका पार्थिव शरीर बेंगलुरु से रायगढ़ दोपहर पहुंचेगा , ईश्वर उनकी आत्मा को स्वर्गारोहण करे ,ओम शांति शांति