सारंगढ़ पुलिस ने 3 गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार, 1 लाख से अधिक के गांजा पल्सर बाइक और मोबाइल फोन जप्त

सारंगढ़, 11 जुलाई 2025। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की डोंगरीपाली पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए, 30 हजार मूल्य का 3 किलो 30 ग्राम गांजा और इसे ले जा रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
कार्रवाई का विवरण
पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देश पर, जिले में जुआ, सट्टा, शराब और अवैध मादक पदार्थों में संलिप्त व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पाण्डेय और उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सारंगढ़ अविनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी भगवती प्रसाद कुर्रे के नेतृत्व में डोंगरीपाली पुलिस ने यह सफलता हासिल की।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, 10 जुलाई 2025 को ग्राम डोंगरीपाली स्कूल के पास मुख्य सड़क पर घेराबंदी की गई। पुलिस ने एक मोटरसाइकिल पर आ रहे तीन संदिग्ध व्यक्तियों को रोका। उनकी तलाशी लेने पर, उनके बैग में रखे गांजे के 3 पैकेट पाए गए, जिनका कुल वजन 3 किलो 30 ग्राम था और इसकी कीमत लगभग ₹30,000 आंकी गई है।
जब्त संपत्ति और गिरफ्तार आरोपी
गांजे के साथ-साथ, पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 2 नग मोबाइल फोन (कीमत ₹19,500) और एक काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल (कीमत ₹70,000) भी जब्त की। जब्त संपत्ति का कुल मूल्य लगभग ₹1,19,500 है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार है:
दिनेश सिंह ठाकुर (पिता सहदेव ठाकुर, उम्र 34 वर्ष, निवासी हारनाचाका, लालपुर, जिला मुंगेली)।







विक्रम सिंह वाल्मीक (पिता महेंद्र सिंह, उम्र 35 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 56, अशोकनगर, सरकंडा, बिलासपुर)।
सनी साहू (पिता रामायण साहू, उम्र 28 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 56, अशोकनगर, सरकंडा, बिलासपुर, छत्तीसगढ़)।
डोंगरीपाली थाने में आरोपियों के खिलाफ धारा 20बी और 29 एनडीपीएस अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर, उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
इस पूरी कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक भगवती प्रसाद कुर्रे (थाना प्रभारी डोंगरीपाली), प्रधान आरक्षक रामदयाल लकड़ा, आरक्षक चंद्रकांत भारद्वाज, अविनाश टंडन, चंद्र कुमार चंद्रा, चक्रधर सिदार, सुदर्शन राणा, किरण यादव और समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा।