रायगढ़

Sarangarh News: अंजान शख्स को लिफ्ट देना मुंशी को पड़ गया महंगा, पिट्ठु बैग में रखा नगदी रकम हुआ पार, पीड़ित ने थाने में लिखाई एफआईआर

सारंगढ़। राईसमील के मुंशी को अंजान शख्स को लिफ्ट देना उस समय महंगा पड़ गया जब पीछे बैठे अज्ञात शख्स ने उसके पिट्ठु बैग में रखे नगदी रकम को बड़े ही आसानी के साथ पार कर दिया। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम चांटीपाली निवासी नरसिंग ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह बंधापाली में स्थित श्री श्याम राईसमील में मुंशी का काम करता है। कल राईसमील संचालक ने उसे बैंक में जमा करने के लिये 95 हजार रूपये दिया था जिसे वह अपने पिट्ठु बैग में रखकर पीछे लटकाकर मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 एके 7039 से सारंगढ़ जा रहा था। पीड़ित ने बताया कि वह दोपहर करीब तीन बजे के आसपास जब एक्सप्रेस प्रिंटिग के सामने पहुंचा ही था कि एक सफेद शर्ट, सफेद फुलपेंट पहने एक अंजान शख्स ने उससे लिफ्ट मांगा जिसे वह पीछे बैठाकर बस स्टैण्ड में उतारकर जब केनरा बैंक पहुंचकर बैग खोला तो उसके पैरो तले जमीन सरक गई।

अज्ञात शख्स ने उसके बैग का चैन खोलकर अंदर रखे नगदी रकम को आसानी से निकालकर फरार हो चुका था। पीड़ित मुंशी ने आसपास अज्ञात शख्स की काफी खोजबीन की लेकिन उसके नही मिलने के पश्चात उसने पूरे मामले की जानकारी राईस मिल संचालक को देने के बाद सारंगढ़ थाना पहुंचकर उक्त मामले की रिपोर्ट लिखाई है।
बहरहाल पीड़ित की शिकायत के बाद सारंगढ़ पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 303(2) के तहत अपराध दर्ज कर पूरे मामले को जांच में ले लिया है। साथ ही साथ आरोपी तक पहुंचने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि जल्द ही आरोपी को पकड़ा जा सके।

raigarh top news

स्वामी, संचालक – अनिल रतेरिया पता – गौरीशंकर मंदिर रोड़, रायगढ़ (छ.ग.) ईमेल: [email protected] मोबाईल नं.: +91-9827197981

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button