Raigarh News: स्कूली बच्चों को रोटरी ग्रेटर ने दिया उपहार, मन लगाकर करो खूब पढ़ाई, तब मिलेगी हर तरफ से बधाई – – पुरुषोत्तम अग्रवाल

रायगढ़ – – शहर की अग्रणी सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर के सभी सदस्यगण रायगढ़ क्लब के संस्थापक रोटेरियन पुरुषोत्तम अग्रवाल संजीवनी व क्लब अध्यक्ष मनीष जायसवाल के विशेष मार्गदर्शन में नयी कार्यकारिणी गठन होने के पश्चात अनवरत सामाजिक जनहित कार्यों को मिलकर भव्यता दे रहे हैं। जिससे समाज के हर वर्ग के लोग लाभान्वित हो रहे हैं।
कस्तूरबा स्कूल में कार्यक्रम – – क्लब के सचिव नयन अग्रवाल ने बताया कि जनहित कार्यक्रम के अन्तर्गत क्लब के सभी सदस्यों ने कार्यक्रम अध्यक्ष कार्यक्रम अध्यक्ष गिरधर खेमका और विनोद अग्रवाल व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सम्मानित स्वच्छ भारत अभियान की मोनिका इजारदार के सानिध्य में कस्तूरबा इंदिरा गांधी स्कूल सतीगुड़ी चौक में बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन विगत 23 जुलाई को सुबह 11.30 बजे किया। वहीं इस कार्यक्रम के अन्तर्गत स्कूली बच्चों को पुस्तकें, नोटबुक पेंसिल एवं अन्य सामग्री का उपहार दिया गया। जिसे पाकर स्कूली बच्चे अत्यंत ही हर्षित हुए। वहीं रोटेरियन पुरुषोत्तम अग्रवाल संजीवनी ने स्कूली बच्चों का उत्साहवर्धन किया व उन्हें जीवन में पढ़ाई करने के महत्व को बड़े ही सहज सरल ढंग से बताया। इसी तरह अध्यक्ष मनीष जायसवाल ने भी बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
इनका रहा योगदान – – कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटेरियन पुरुषोत्तम अग्रवाल संजीवनी, अध्यक्ष मनीष जायसवाल, सचिव नयन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल, कार्यक्रम अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, गिरधर खेमका, प्रधानमंत्री से सम्मानित मोनिका इजारदार सूरज जायसवाल, सुधांशु श्रीवास्तव, प्रदीप अग्रवाल, मोनू अग्रवाल, मनोज बेरीवाल मनोज श्रीवास्तव, मुकेश अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल सहित सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। वहीं स्कूल स्टॉफ सदस्यों ने क्लब के इस नेक कार्य की सराहना करते हुए क्लब के सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया।






