Raigarh News: रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल ने किया भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन, नव निर्वाचित अध्यक्ष रोटेरियन दयानंद अग्रवाल एवं उनकी टीम ने ली शपथ

रायगढ़। शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल ने 22 जुलाई की संध्या होटल श्रेष्ठा में एक भव्य एवं गरिमामय शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया।कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना से हुई। मुख्य अतिथि: डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन अमित जायसवाल विशिष्ट अतिथि प्राचार्य आर.के. त्रिवेदी (ओपी जिंदल स्कूल), ए.जी. रोटेरियन वंदना सिंह, डीएसजी रोटेरियन सुशील रामदास के सानिध्य में हुआ।
क्लब की गतिविधियों की सराहना – – मुख्य अतिथि डीजी अमित जायसवाल ने क्लब की गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि “रायगढ़ रॉयल क्लब के सदस्य वास्तव में सेवा के प्रति समर्पित हैं। ऐसे क्लब ही रोटरी की आत्मा हैं।डीएसजी सुशील रामदास, एजी वंदना सिंह एवं प्राचार्य आर. के. त्रिवेदी ने भी क्लब की टीम को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं एवं समाज सेवा में उनके योगदान की मुक्तकंठ से सराहना की।
वार्षिक प्रतिवेदन और उपलब्धियाँ–पूर्व अध्यक्ष आशीष महामिया और पूर्व सचिव अंकित अग्रवाल ने प्रोजेक्टर के माध्यम से क्लब की वर्षभर की गतिविधियों का प्रभावशाली प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
प्रमुख उपलब्धियाँ स्थायी परियोजना: बंजारी मंदिर परिसर में शेड निर्माण, सार्वजनिक छवि: डांडिया महोत्सव में 3000 नागरिकों की भागीदारी रही।
सेवा के चार स्तंभ चिकित्सा: 67 मोतियाबिंद ऑपरेशन, 98 कृत्रिम अंग वितरण, शिक्षा: हैप्पी स्कूल प्रोजेक्ट (रोटरी इंटरनेशनल पत्रिका में प्रकाशित)
पर्यावरण: 5000 पौधारोपण, फेलोशिप: होली, दीपावली व पिकनिक आयोजन किया गया। वहीं 5 नए सदस्यों का स्वागत किया गया व आशीष महामिया ने कहा – “यह हमारी टीम भावना और सभी सदस्यों के समर्पण का परिणाम है।”
नव निर्वाचित पदाधिकारियों की शपथ – – डीजी अमित जायसवाल ने आगामी सत्र 2025-26 के लिए नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोटेरियन दयानंद अग्रवाल, सचिव रोटेरियन नवनीत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रोटेरियन अंकित कलानोरिया को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। पूर्व अध्यक्ष आशीष महामिया और पूर्व सचिव अंकित अग्रवाल ने बैज व कॉलर पहनाकर जिम्मेदारियाँ सौंपीं।
वहीं पाँच नवीन सदस्यों – प्रतीक अग्रवाल, आशीष मित्तल, अंकुर अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, श्रीमती रेणु दयानंद अग्रवाल को भी रोटरी की शपथ दिलाई गई।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष का उद्बोधन – – नवनिर्वाचित अध्यक्ष दयानंद अग्रवाल ने कहा,रोटरी सेवा का प्रतीक है। आने वाले वर्ष में हमारा विशेष ध्यान शिक्षा और स्वास्थ्य पर रहेगा। समाज के हर वर्ग को लाभ पहुँचे, यही हमारा उद्देश्य रहेगा।







इनका रहा सराहनीय योगदान – – भव्य आयोजन को सफल बनाने में निम्न पदाधिकारियों, वरिष्ठ सदस्यों व सहयोगियों का उल्लेखनीय योगदान रहा:अध्यक्ष रोटेरियन दयानंद अग्रवाल, सचिव रोटेरियन नवनीत अग्रवाल,कोषाध्यक्ष रोटेरियन अंकित कलानोरिया, प्रोग्राम चेयरमैन रोटेरियन संतोष अग्रवाल,रोटेरियन आशीष महामिया, रोटेरियन ओमप्रकाश मोदी, रोटेरियन विजय एन.आर,डॉ. मनीष बेरीवाल,रोटेरियन सुशील रामदास,रोटेरियन, अंकित अग्रवाल,रोटेरियन राहुल अग्रवाल,रोटेरियन, संदीप अग्रवाल,रोटेरियन मनीष गंगौर,सौरभ बट्टीमार, अर्चित अग्रवाल,शक्ति अग्रवाल, गौरव अग्रवाल,रितेश अग्रवाल, गौरव अग्रवाल (बीके), विनय अग्रवाल, नारायण अग्रवाल,मनोज अग्रवाल, अजय जिंदल,आशीष अरोड़ा, मुकेश अग्रवाल, पंकज गोयल, मयंक केडिया, ज्योति आशीष महामिया, पूनम आशीष अरोरा,प्रेमा विजय अग्रवाल, एवं अन्य सहित समस्त क्लब सदस्यगण ।