टेक्नोलॉजी

पावरफुल बैटरी और धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Redmi 15R 5G, मिलेगी 12GB की रैम, जानें कीमत 

 

Redmi 15R 5G Launched: चीनी कंपनी रेडमी ने बुधवार को अपनी घरेलू मार्केट में Redmi 15R 5G को लॉन्च कर दिया है. यह हैंडसेट 4 कलर ऑप्शन और 6,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ है, जो 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आई है. इसकी शुरुआती कीमत लगभग 13,000 रुपये से शुरू होती है. अभी इसे केवल चीन में खरीदा जा सकता है. आइए इस फोन के सारे फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Redmi 15R 5G के फीचर

रेडमी के इस फोन में 6.9 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है. यह 120Hz िरफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करती है. ब्लू लाइट एमिशन के लिए इसके डिस्प्ले को TUV Rheinland सर्टिफिकेशन मिला हुआ है. यह एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड हाइपरOS 2 इंटरफेस पर रन करता है. कंपनी ने इस फोन में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट दिया है. इसे 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है. रियर में यह 13MP और फ्रंट में 5MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ है. 6,000mAh की बैटरी वाले इस फोन का वजन 205g है.

कितनी है कीमत?

इस फोन को 5 रैम और स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है. चीन में इसके 4GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत 1,099 युआन (लगभग 13,000 भारतीय रुपये) है. इसी तरह 6GB + 128GB, 8GB + 128GB, 8GB + 256GB and 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमतें क्रमश: 1,599 युआन (लगभग 19,000 रुपये), 1,699 युआन (लगभग 23,000 रुपये), 1,899 युआन (लगभग 25,000 रुपये) और 2,299 युआन (लगभग 28,000 रुपये) है.

भारत में इस स्मार्टफोन से होगा मुकाबला

Redmi 15R 5G को अभी तक केवल चीन में लॉन्च किया गया है. अगर यह भारत आता है तो इसका बाजार में पहले से मौजूद IQOO Z10X 5G से होगा. IQOO के इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले, 50MP का रियर कैमरा और 6500 mAh की बैटरी दी गई है. फ्लिपकार्ट से इस फोन को 13,680 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds