न्यू ईयर पर छलके रिकॉर्डतोड़ जामः 2 दिनों में 4 करोड़ की शराब गटक गए लोग

विदेशी-प्रीमियम शॉप में 13-13 लाख तक की शराब बिकी
रायगढ़. जिले में नए साल के जश्न ने शराब बिक्री के नए रिकॉर्ड बनाए हैं। नववर्ष 2026 की पूर्व संध्या और नए साल के पहले दिन के दौरान जिले में कुल 4 करोड़ 6 लाख 67 हज़ार रुपये मूल्य की शराब की बिक्री हुई है। यह आंकड़ा पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में काफी अधिक है, जो इस बार नए साल के उत्सव की धूम को दर्शाता है।
शराब विक्रय आँकड़ों के अनुसार, 31 दिसंबर 2025 और 1 जनवरी 2026 को हुई इस रिकॉर्ड बिक्री से राज्य सरकार को मात्र दो दिनों में ही करोड़ों रुपये का राजस्व प्राप्त हो गया है। अधिकारियों के अनुसार, इससे पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में करीब 18% की वृद्धि दर्ज की गई है।
31 दिसबंर की सुबह से ही शराब दुकानों में भीड़ उमड़ने लगी थी। रात के 10 बजे तक जमकर बिक्री होती रही। भरपूर स्टॉक होने से जिले के लगभग सभी शराब दुकानों में अच्छी खरीददारी हुई। अगले दिन नए साल के पहले दिन यानि 1 जनवरी को भी यही माहौल देखने को मिला। विभाग के जारी आकड़े के मुताबिक, 2 दिनों के 4 करोड़ से ज्यादा की शराब बिकी।
सरकार को करोड़ों का राजस्व मिला
2 दिनों में सबसे ज्यादा 31 दिसबंर को शराब बिकी। इस दिन जिले की दुकान से 2 करोड़ 16 लाख का शराब एक ही दिन में बिक गया, तो 1 जनवरी 2026 नए साल के दिन 1 करोड़ 90 लाख 67 हजार का शराब लोगों ने गटका। दो दिनों में जिले की देशी-विदेशी शराब दुकान से शासन को 4 करोड़ 6 लाख 67 हजार का राजस्व प्राप्त हुआ।
सबसे अधिक यहां हुई बिक्री
शहर के शराब दुकानों में सबसे अधिक भीड़ सिग्नल चौक के पास देशी-विदेशी शराब दुकानों में होती है। इस बार नए साल में इसका रिकार्ड जूटमिल क्षेत्र के मटन दुकान के पीछे स्थित शराब दुकान ने तोड़ दिया।
यहां 31 दिसबंर के एक ही दिन 13 लाख से अधिक की और प्रीमियम शाॅप में भी 13 लाख के लगभग शराब की बिक्री हुई। इसके अलावा सिग्नल चौक के समीप शराब दुकान में 10 लाख का शराब बिका।
जिले में 37 दुकान संचालित है
इस संबंध में प्रभारी एडीओ रागिनी नायक ने बताया कि जिले में 37 शराब दुकान संचालित हैं। इसमें 2 प्रीमियम, 15 कंपोजिट दुकान, देशी 9 और अंग्रेजी की 11 शराब दुकान है। नए साल को लेकर 2 दिनों में 4 करोड़ 6 लाख 67 हजार की शराब की बिक्री हुई है और शासन को राजस्व प्राप्त हुआ है।
|
|
|
|
![]() |
![]() |
| ||






