रायगढ़

Raogarh News: नौकरी के नाम पर ठगा, मंत्रालय में जान-पहचान बताकर तीन से 20 लाख ठगे, मामले की जांच में जुटी पुलिस

 रायगढ़। रायगढ़ जिले में मंत्रालय से अच्छी जान-पहचान होने का झांसा देकर सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित कुंजबिहारी पटेल की शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना पुसौर थाना क्षेत्र की है, जहां आरोपियों ने कुल 20 लाख, 4 हजार रुपये की ठगी को अंजाम दिया।

 

मंत्रालय से परिचय का झांसा देकर ठगी
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम घुघवा निवासी कुंजबिहारी पटेल ने पुसौर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि ग्राम गोपालपुर चंद्रपुर निवासी दुर्गा पाणिग्राही का परिवार उनके गांव का कुल पुरोहित है, जिससे उनका आना-जाना लगा रहता है। दुर्गा पाणिग्राही के पुत्र सितेश पाणिग्राही ने अप्रैल 2022 में कुंजबिहारी पटेल को बताया कि उसका मंत्रालय में परिचय है और एक रिश्तेदार अपर कलेक्टर है। सितेश ने सरकारी नौकरी लगवाने की बात कहते हुए अपने भाई का ऑनलाइन जॉइनिंग लेटर भी दिखाया, जिस पर कुंजबिहारी पटेल ने भरोसा कर लिया। इसके बाद सितेश लगातार संपर्क में रहा।
जमीन बेचकर दी मोटी रकम
पीड़ित ने बताया कि उसने सितेश पाणिग्राही को 22 अप्रैल 2022 को अपनी जमीन बेचकर 4 लाख 58 हजार 300 रुपये दिए। इसके दो महीने बाद उसने फिर से 3 लाख 69 हजार रुपये सितेश को दिए। नौकरी न लगने पर जब पीड़ित ने पैसे वापस मांगे तो सितेश के परिजनों ने टालमटोल करते हुए कहा कि धीरे-धीरे पैसे वापस कर देंगे या फिर जमीन की रजिस्ट्री करा लेंगे।

चेक बाउंस होने पर खुला राज
बाद में पीड़ित को पता चला कि सितेश पाणिग्राही ने नौकरी लगाने के नाम पर गांव के ही मुन्ना प्रसाद डनसेना से 3 लाख 77 हजार रुपये और देवकुमार पटेल से 8 लाख रुपये की ठगी की है। जब तीनों ने पैसे मांगे तो सितेश उन्हें दुर्ग ले गया। वहां रेलवे स्टेशन के पास विवेक कुमार नामक व्यक्ति मिला, जिसने तीनों को चेक दिए। जब यह चेक बैंक में जमा किए गए तो वे बाउंस हो गए। इस प्रकार सितेश पाणिग्राही और विवेक कुमार ने मिलकर तीनों युवकों से कुल 20 लाख, 4 हजार रुपये की ठगी की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 और 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



IMG-20240424-WA0003
previous arrow
next arrow

raigarh top news

www.raigarhtopnews.com दैनिक हिन्दी न्यूज वेबसाईट है और रायगढ़ जिले का सर्वाधिक लोकप्रिय व सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला न्यूज वेबसाईट है। www.raigarhtopnews.com पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश व रायगढ़ जिले की शासकीय व अर्द्धशासकीय योजनाओं के साथ सभी खबरों को प्राथमिकता के साथ प्रसारित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है।
Back to top button