छत्तीसगढ़

रायपुर पुलिस ने ढूंढे 50 लाख रूपये के 250 गुम हुए मोबाइल फोन, मालिकों को सौंपे

 

रायपुर: रायपुर पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाकर लगभग 50 लाख रुपये की कीमत के गुम हुए 250 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। मंगलवार, 5 अगस्त 2025 को इन सभी मोबाइलों को उनके असली मालिकों को सौंपा गया।

पुलिस उप महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) और थानों की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। गुम हुए मोबाइलों को खोजने के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत, मोबाइलों को न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि उत्तर प्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार जैसे अन्य राज्यों से भी बरामद किया गया।

मोबाइल फोन बरामद करने के लिए पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण का सहारा लिया। जब पुलिस टीम ने वर्तमान में मोबाइल चला रहे लोगों को बताया कि वे एक गुम हुआ फोन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो कुछ लोगों ने फोन बंद कर दिए। ऐसे मामलों में, पुलिस ने दूसरे राज्यों की पुलिस से संपर्क कर उन लोगों का पता लगाया और उनसे फोन बरामद किए। कई मामलों में, मोबाइल धारकों ने खुद ही कोरियर के जरिए फोन वापस भेज दिए।

रायपुर पुलिस द्वारा अन्य राज्यों की पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर मोबाईल फोन बरामद किया गया। जिसमें से उ.प्र., उड़ीसा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखण्ड तथा बिहार सहित अन्य राज्यों से मोबाईल फोन बरामद किया गया।

वर्ष 2025 में अब तक 01 करोड़ 10 लाख रूपये कीमत के कुल 550 नग गुम हुए मोबाईल फोन को मोबाईल फोन स्वामियों को वापस किया गया है।

रायपुर पुलिस समस्त जनता से अपील करती है, कि मोबाईल फोन गुम होने की स्थिति में तत्काल www.ceir.gov.in पोर्टल में गुम होने के संबंध में जानकारी भेजे एवं अपने नजदीकी थाना/सायबर सेल से संपर्क करें, जिससे मोबाईल फोन का किसी भी अपराध में उपयोग ना हो सके। अपने मोबाईल फोन को हमेशा पासवर्ड प्रोटेक्टेड रखें। जागरूक रहकर किसी भी प्रकार के सायबर अपराध से बचा जा सकता है।

रायपुर पुलिस आम जनता से अपील करती है, यदि किसी व्यक्ति को कोई भी मोबाईल फोन लावारिस अथवा अन्य हालत में प्राप्त होती है, तो ऐसे मोबाईल फ़ोन को तत्काल कार्यालय साईबर सेल सिविल लाईन रायपुर में जमा करें। मोबाईल फोन जमा करने वाले व्यक्ति को रायपुर पुलिस द्वारा सम्मानित किया जाएगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button