खेलछत्तीसगढ़

Raipur Cricket Match Ticket: सावधान.. रायपुर में क्रिकेट मैच के टिकट के नाम पर हो रही ठगी.. इस लड़की ने गँवा दिए हजारों रुपये, ऐसे दिया था झांसा

रायपुर: भारत–दक्षिण अफ्रीका एकदिवसीय क्रिकेट मैच की तैयारियों के बीच टिकट धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। अमलीडीह की एक युवती से झांसे में 20 लोअर टिकट देने के नाम पर 6 हजार रुपये ऑनलाइन खाते में जमा करवाए गए। ठग ने बाकी भुगतान और टिकट देने के लिए युवती को नवा रायपुर स्टेडियम बुलाया, लेकिन युवती घंटों फोन करने के बावजूद कोई जवाब नहीं पा सकी।

क्रिकेट मैच की कालाबाजारी के मामले बढ़ते देख, टिकट बेचने वाली कंपनी पर आरोप हैं कि उन्होंने 50% टिकट बेच दी और बाकी 50% टिकट रोककर डबल दाम में बेची।

इस बीच, मैच की तैयारियां पूरी जोरों पर हैं। IG रायपुर रेंज और DIG गिरिजाशंकर जायसवाल, DSP और ASP स्तर के अधिकारी पुलिस व्यवस्था को लेकर अहम बैठक कर रहे हैं। SSP रायपुर समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में मौजूद हैं। स्टेडियम पहली बार BCCI को हैंडओवर होने के बाद मैच की मेजबानी कर रहा है, और BCCI के नियमों के तहत सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाएगी।

मैच के दौरान यातायात और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 2,000 पुलिस अधिकारी और जवान तैनात रहेंगे। होटल, स्टेडियम और पूरे रूट पर अधिकारी और जवान तैनाती के साथ सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाएगी।

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी आज चार्टर्ड प्लेन से रांची से रायपुर के माना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से खिलाड़ी और सपोर्टिंग स्टाफ सीधे होटल के लिए रवाना होंगे। संभवतः कल से उनकी प्रैक्टिस सेशन शुरू होगी, जबकि 3 दिसंबर को दोपहर 1:30 बजे दोनों देशों के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला होगा।









































IMG-20240424-WA0003
previous arrow
next arrow

raigarh top news

www.raigarhtopnews.com दैनिक हिन्दी न्यूज वेबसाईट है और रायगढ़ जिले का सर्वाधिक लोकप्रिय व सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला न्यूज वेबसाईट है। www.raigarhtopnews.com पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश व रायगढ़ जिले की शासकीय व अर्द्धशासकीय योजनाओं के साथ सभी खबरों को प्राथमिकता के साथ प्रसारित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है।
Back to top button