रायगढ़
रायगढ़ के स्वराज बापोड़िया ने CA फाइनल में आल इंडिया हासिल की 6वीं रैंक, शहर को किया गौरवान्वित

रायगढ़: रायगढ़ (लैलूंगा) के स्वराज बापोड़िया ने सीए फाइनल परीक्षा में आल इंडिया स्तर पर 6वीं रैंक हासिल कर पूरे बापोड़िया परिवार और शहर का नाम रोशन किया है।
यह उपलब्धि शिव भाई और रीना भाभी के साथ-साथ सुभाष बापोड़िया के भतीजे स्वराज ने हासिल की है। इस शानदार सफलता पर पूरे बापोड़िया परिवार को ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं।
स्वराज बापोड़िया के उज्ज्वल भविष्य के लिए अनंत शुभकामनाएं! उनकी यह सफलता निश्चित रूप से अन्य युवाओं को भी प्रेरणा देगी।