रायगढ़ के धाकड़ छात्र नेता अमरीक सिंह संसोवा का भिलाई में निधन, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी गई अंतिम विदाई, डिप्टी सीएम पहुंचे उनके निवास स्थान

रायगढ़। रायगढ़ के पूर्व छात्र नेता और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमरीक सिंह संसोवा, जिन्हें प्यार से “टुट्टू भैया” कहा जाता था, का 74 वर्ष की आयु में 12 अगस्त को भिलाई के शिवाय हॉस्पिटल में निधन हो गया। वे पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे।
एक जुझारू छात्र नेता का सफर
अमरीक सिंह संसोवा अपने समय में कॉमर्स कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष रहे थे। इमरजेंसी के दौरान, उन्होंने मीसा बंदी (लोकतंत्र सेनानी) के रूप में जेल भी काटी। हाल ही में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने उन्हें राजकीय सम्मान से सम्मानित किया था। वे रायगढ़ निवासी पूर्व सरदार नारायण सिंह के मंझले बेटे थे।
अंतिम विदाई और श्रद्धांजलि
उनकी अंतिम विदाई गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी गई। उनके निधन की खबर सुनकर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, विधायक रितेश सेन, पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर सहित कई गणमान्य व्यक्ति उनके निवास स्थान पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। उनके निधन पर उनके समय के कई छात्र नेताओं, जिनमें अनिल पाण्डेय, दीपक पाण्डेय, राजकिशोर सिंह, केशव शर्मा, श्रीकांत सोमावार, सुशील रतेरिया, शुभाष पाण्डेय, अनिल रतेरिया और अन्य शामिल हैं, ने भी गहरा दुख व्यक्त किया है।