Raigarh: रायगढ़ की बेटी प्रेमा पटेल का राष्ट्रीय स्तर योगासन स्पर्धा में हुआ चयन

राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में प्रेमा और अक्षिका नायक ने किया दमदार प्रदर्शन
रायगढ़। ऊर्जाधानी कोरबा में प्रदेश के 33 जिलों से पहुंचे योग से संबधित खिलाड़ी और योगासन प्रतियोगिता भारत से प्रशिक्षण प्राप्त निर्णायक मण्डल द्वारा गत 1 से 3 अगस्त तक त्रिदिवसीय शानदार योगासन खेल उत्सव सम्पन्न हुआ।
6वीं राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता 2025 के बालिका वर्ग की प्रतियोगिता सीनियर क्लब एबी टाइप कॉलोनी बुढ़ियारी चौक फुटबॉल ग्राउंड-कोरबा में छत्त्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन व कोरबा जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। इसमें रायगढ़ के योग संस्थान योग सेवक अकैडमी से प्रेमा पटेल एवं अक्षिका नायक 10 से 14 वर्ष आयुवर्ग में भाग लिया और अपनी प्रतिभा का बेहतरीन, शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रेमा पटेल ने प्रथम स्थान, गोल्ड मेडल प्राप्त कर योग सेवक अकैडमी रायगढ़ का नाम रोशन किया।
अब प्रेमा पटेल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाएंगी। प्रेमा पटेल और अक्षिका नायक की इस गौरवमयी उपलब्धि पर योग सेवक अकैडमी की ओर से प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई है। यह जानकारी योग सेवक एकेडमी की संचालिका शर्मिला नायक ने दी।