Raigarh News: प्रणवम महोत्सव में रायगढ़ की बेटी जिज्ञासा ने प्रथम स्थान हासिल किया, कृषि महाविद्यालय ऑडिटोरियम बिलासपुर में चल रहा प्रणवम महोत्सव

रायगढ़/ कुड़ेकेला :- प्रणवम फेस्ट 2025, प्रदर्शन कला (संगीत और नृत्य) का एक उत्सव, 29 अगस्त से 2 सितंबर, 2025 तक बिलासपुर, छत्तीसगढ़ में आयोजित किया गया है, जिसका आयोजन श्वेता नायक और साईं नृत्य निलयम द्वारा किया गया है । इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों के लिए विभिन्न शास्त्रीय और गैर-शास्त्रीय नृत्य और संगीत श्रेणियां शामिल हैं l
कृषि महाविद्यालय ऑडिटोरियम में चल रहे प्रणवम महोत्सव के तीसरे दिन नृत्य संगीत की 129 प्रस्तुतियों ने बांधा समां जिसमें रायगढ़ जिले की छाल नवापारा की बेटी जिज्ञासा दुबे ने सब जूनियर केटेगरी के कथक नृत्य में प्रथम स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया और उनके नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया l
कार्यक्रम में श्रेष्ठ गुरुओं को भी विशिष्ट सम्मान प्रदान किया गया जिसमें जिज्ञासा की गुरु जया मानिकपुरी को भी सम्मानित किया गया। जिज्ञासा की इस सफलता पर स्वजनों ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं हैं।