दस वर्षो में योग की जागृति लाने ओजस योग मंदिर का योगदान सराहनीय:- उमेश अग्रवाल

0
58

ओजस योग मंदिर के तत्वधान में आयोजित सात दिवसीय शिविर का जिला भाजपा ध्यक्ष उमेश नें किया शुभारंभ

रायगढ़ :- पिछले एक दशक से घर घर योग का अलख जगाने के लिए ओजस योग मंदिर के योगदान को सराहनीय बताते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने मुख्य अतिथि की आसंदी से कहा शहर की बेटी श्रेया अग्रवाल द्वारा योग के क्षेत्र में जलाई अलख का लाभ आम जनता को मिल रहा है। नियमित योग को आवश्यक बताते हुए भाजपा नेता ने कहा मोदी जी के प्रयासों से भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। योग दिवस का जरिए योग को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने का श्रेय भी मोदी सरकार को जाता है। ओजस योग मंदिर की सेवाओ के जरिए अपनी धर्म पत्नी को भी मिले लाभ का जिक्र उमेश अग्रवाल ने किया। राजनीति के क्षेत्र में बहुत प्रतिस्पर्धा होती है एक दूसरे को नीचा दिखाने के भी प्रयास होते है लेकिन योग सेवा जैसे क्षेत्र ऐसे होते है जहां श्रेया अग्रवाल जैसे विरले लोग पहुंच पाते है। सेवा के क्षेत्र में कोई प्रतिस्पर्धा नही होती । समय दानी एवम निःस्वार्थ लोगो की वजह से ऐसे बड़े कार्य संपन्न हो पाते है। मुख्य अतिथि की आसंदी से अपना उद्बोधन देने के पहले जिला भाजपा अध्यक्ष ने भारत माता को तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलन किया।























तत्पश्चात रायगढ़ इस्पात के डायरेक्टर कमल अग्रवाल ने शाल श्री फल से मुख्य अतिथि जिला भाजपा का शाल श्री फल से सम्मान किया । श्रेया अग्रवाल ने कहा मोदी जी के विचारो को जन जन तक पहुंचाने में बतौर जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल जी की भूमिका सराहनीय रही है।छोटे से कार्यकर्ता से अपना राजनैतिक जीवन शुरू करने वाले उमेश अग्रवाल के नेतृत्व में भाजपा में आजादी के बाद सबसे बड़े अंतर से जीत हासिल की है। उनके राजनैतिक योगदान के लिए हम सभी उनके प्रति आभारी है। योग शिविर में 3 वर्ष की उम्र से 64 वर्ष तक के लगभग 95 बच्चे पुरुष ,महिलाए युवा शामिल हुए। सात दिवसीय निःशुल्क योग शिविर में आज योग की विधियां बताई गई। इसके बाद आसान एवम शारीरिक व्यायाम बताए गए। योग प्रशिक्षण के साथ साथ श्रेया अग्रवाल ने बताया गया कि नियमित योग के जरिए शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता। योग की जीवन शैली को अपनाए जाने की आवश्कता बताते हुए कहा जैसे मोबाईल को हर दिन चार्ज कर उसे हम उपयोग में लाते है वैसी ही नियमति योग शरीर की चार्जिंग है । इस दौरान कमल अग्रवाल सरिया, प्राचीर अग्रवाल, संजय अग्रवाल मौजूद रहे।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here