जिंदल पावर लिमिटेड, तमनार में ’विश्व पर्यावरण दिवस’ 2024 का आयोजन, कर्मचारियों के साथ पर्याहितैषी नागरिकों ने वृक्षारोपण कर किया धरती का श्रृंगार  

0
75

रायगढ़। जिंदल पावर लिमिटेड, तमनार में ’विश्व पर्यावरण दिवस 2024’ का आयोजन वैश्विक थीम ’भूमि बहाली, मरूस्थलीकरण और सूखा सहनशीलता’ विषय पर विचार मंत्रणा व वृहद वृक्षारोपण एवं पर्यावरण की सुरक्षा व संरक्षण की शपथ लेकर किया गया। इस अवसर पर प्रातः सावित्रीनगर कालोनी में प्रभातफेरी निकालकर पर्यावरण हितैषी गगनभेदी नारों एवं श्लोगन के साथ आम जनमानस को जागरूक करने का प्रयास किया गया। वहीं ’विश्व पर्यावरण दिवस’ 2024 के अवसर पर र्प्यावरण सप्ताह मनाने का निर्णय लिया गया। जिसमें विभिन्न कार्यक्रम प्रश्नमंच एवं निबंध प्रतियोगिता के साथ वृहत वृक्षारोपण, जूट बैग वितरण, ईको फ्रेण्डली लाइफ स्टाइल प्रशिक्षण, पोस्टर काम्पीटिशन, हेण्ड रायटिंग प्रतियोगिता के आयोजन किये जायेगें।

कार्यक्रम छवीनाथ सिंह, कार्यपालन निदेशक एवं यूनिट हेेड, जेपीएल तमनार के मुख्य आतिथ्य एवं ओमप्रकाश , कार्यकारी उपाध्यक्ष, संदीप सांगवान, उपाध्यक्ष, आर.डी.कटरे, उपाध्यक्ष, अजित राय, उपाध्यक्ष, गोविंद कुमार, उपाध्यक्ष, राजेश दूबे, उपाध्यक्ष,  विजय जैन, उपाध्यक्ष,  जितेन्द्र पति त्रिपाठी, ऋषिकेश शर्मा,  सुदीप सिन्हा, ले.कर्नल (रि.) सौरभ कुमार भट्ठाचार्य, प्रमुख, सुरक्षा विभाग के साथ विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, कर्मचारियों के परिजन एवं बच्चों की गरीमामय उपथिति में सम्पन्न हुआ।























कार्यकम का शुभारंभ प्रातः सावित्रीनगर कालोनी में प्रभातफेरी निकालकर पर्यावरण हितैषी गगनभेदी नारों एवं श्लोगन के साथ किया गया। इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री ओमप्रकाश जी ने कहा कि पर्यावरण सुरक्षा एवं संरक्षण के हम सभी की सामुहिक एवं व्यक्तिगत जिम्मेदारी है और इसका निवर्हन करते हुए हम सभी को अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर उसकी समुचित देखभाल का प्रण लेनी चाहिए। श्री संदीप सांगवान, श्री आर.डी.कटरे, श्री अजित राय, श्री गोविंद कुमार सभी ने अपने अपने सम्बोधनों में भारी मात्रा में वृक्षारोपण कर उसके समुचित संरक्षण सुनिश्चित करने का आग्रह किया। अपने मुख्य आतिथ्य सम्बोधन में श्री छवीनाथ सिंह ने विश्व पर्यावरण दिवस 2024 की शुभकामनाएॅ देते हुयेे पर्यावरण जागरूकता अभियान में सहभागिता निभाने व वृहत् वृक्षारोपण करने का आह्वान किया। उन्होनें वैश्विक थीम पर परिचर्चा करते हुए भूमि बहाली एवं मरूस्थलीकरण और सूखे पर सभी का ध्यान आकृष्ठ कर एक स्वच्छ व खुशहाल वातावरण उपलब्ध कराने पर जोर दिया। उन्होनें हर्ष व्यक्त किया कि संपूर्ण जेपीएल संयंत्र हरित पट्टिका एवं वृक्षों से आच्छादित है। उन्होनें सभी कर्मचारियों से वृहत वृक्षारोपण एवं उसका संरक्षण करने पर जोर दिया।

वहीं विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर माइंस प्रक्षेत्र के ग्राम कोसमपाली, बांध प्रक्षेत्र के ग्राम राबो एवं ग्राम कचकोबा में आम जनमानस के साथ पर्याहितैषी नागरिकों ने वृक्षारोपण कर धरती का श्रृंगार किया। कार्यक्रम के दौरान भारी मात्रा में संस्थान में कार्यरत कर्मचारी, उनके परिजन, सुरक्षा विभाग के जवान, सीएसआर के स्वास्थ्य संगिनियॉ, ग्राम प्रेरक एवं पर्याहितैशी जनमानस उपस्थित थे। कार्यक्रम श्री एस.के.सिंह, विभागाध्यक्ष, पर्यावरण प्रबंधन विभाग के कुशल मार्गदर्शन में श्री शिवेन्द्र करवरिया एवं टीम पर्यावरण प्रबंधन विभाग का योगदान सराहनीय रहा।

इस अवसर एस.सी.पाल ने समस्त अतिथियों को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएॅ देते हुयेे पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम में सहभागिता निभाने व वृहत् वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहभागी बनने एवं अतिथियों को आभार व धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम के दौरान सफल मंच संचालन प्रफुल्ल सतपथी, सीएसआर ने किया।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here