रायगढ़। रायगढ़ सड़क हादसे में एक की युवक की मौत. ट्रेलर टक्कर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम में जांच शुरू कर दी है।






घरघोड़ा थाना क्षेत्र के बरौद चौक के पास जैन ढाबा के सामने एक तेज रफ्तार ट्रेलर (CG 15 ED 3327) ने मोटरसाइकिल (CG 13 BD 4907) सवार देव प्रसाद महंत (उर्फ शिव) को टक्कर मार दी। हादसे में देव प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के भाई त्रिलोचन महंत के अनुसार, देव सुबह 8:30 बजे मोटरसाइकिल की किस्त जमा करने निकला था। हादसे की सूचना पर त्रिलोचन अस्पताल पहुंचे, जहां देव की मौत की पुष्टि हुई। मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। घरघोड़ा पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ धारा 106(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
