Raigarh News: चक्रपथ में रेलवे का गर्डर उखाडऩे का काम हुआ शुरु, आज से 40 घंटे तक पुराने को उखाड़कर नया गर्डर लगाएंगे

0
141

 

चक्रपथ और शनि मंदिर की सड़क ब्लॉक के बाद शहर में सुबह से शाम तक लग रहा लंबा जाम













रायगढ़। चक्रपथ में रेलवे का गर्डर लांच किया जा रहा है, सोमवार को कलेक्टोरेट जाने वाले रास्ते में चक्रपथ के रास्ता को ब्लॉक करने के बाद शनि मंदिर जाने वाली सड़क को भी ब्लॉक कर दिया गया। इसमें दक्षिण चक्रधर नगर और कलेक्ट्रोरेट तरफ जाने वाले लोगों की परेशानियां बढ़ गई, शहर में चक्रधर नगर रेलवे फाटक बंद होने के बाद ऐसा सड़क जाम हुआ कि सुबह 10 बजे चक्रधर नगर से लेकर हेमू कलाणी चौक तक लंबा जाम लगा रहा। इसमें खासकर स्कूली वैन और स्कूल बस इस जाम में फंसे हुए थे, खासकर स्कूली बच्चें जाम में जाम फंसकर खासे परेशान हो गए, दोपहिया वाहन चलाने वाले लोगों को परेशान होना पड़ा। वहीं अंडरब्रिज, भगत सिंह ब्रिज में भी लंबा जाम लगा हुआ था, लोग घंटों धूप में परेशान होते रहे, पारा जब 43 डिग्री के करीब था तब लोग जाम में फंसे हुए थे, ऐसे ही हालात अगले दो दिनों तक बने रहेंगे, पुराने रेलवे ब्रिज के गर्डर को उखाड़कर गर्डर लांचिंग का काम मंगलवार की सुबह से शुरु हो जाएगा, जो दो दिनों तक चलेगा, सोमवार को महाजाम की स्थिति बनी वैसे ही हालात मंगलवार और बुधवार को भी बने रहने की संभावना है।

पीडब्ल्यूडी ने ओवर ब्रिज के लिए एस्टिमेंट भेजा

चक्रधर नगर में ओवरब्रिज का निर्माण किया जाना है, क्योकि हावड़ा- मुम्बई रूट में चौथी लाइन का भी निर्माण हो गया है। अधिकांश टाइम में रेलवे फाटक बंद रहता है, रेलवे फाटक बंद रहने की वजह से आम लोगों को परेशान होना पड़ता है। ऐसे में रेलवे ने वहां पर ओवरब्रिज बनाने के लिए पत्र लिखा है। बताया जाता हैं कि पीडब्ल्यूडी के ब्रिज सेक्शन ने इसका एस्टिमेट बनाकर उसे रायपुर भेज दिया है, हालांकि इसमें कोई मंजूरी नहीं मिली है, लेकिन सरकार ने इस प्रोजेक्ट को अपने बजट में शामिल कर रखा है, नियमों के अनुसार बजट में शामिल होने के बाद दो सालों में टेंडर प्रक्रिया में आने के साथ ही निर्माण कार्य शुरु होना रहता है। हालांकि यहां पर चक्रधर नगर ओवरब्रिज निर्माण के डिजाइन में कुछ बदलाव किया जाना है, इसके लिए पीडब्ल्यूडी के ईई ने कंस्लटेंट एजेंसी को पत्र लिखा है, हालांकि कंपनी ने कोई डिजाइन अभी विभाग में जमा नहीं कराया है।

इधर बताया जाता हैं कि मंगलवार से सुबह 8 बजे से ऑपरेशन शुरु कर दिया जाएगा, जो लगातार 40 घंटे तक चलेगा, इसमें पुराने ब्रिज के गर्डर को तोडऩे का काम किया जाएगा, इसे तोड़कर नया गर्डर को लगाने का काम किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस कहना हैं कि 24 अप्रैल तक काम पूरा हो जाएगा, 24 अप्रैल को ही चक्रपथ का ट्रैफिक खुल जाने की बात कही जा रही है, इसमें गाडिय़ों की आवाजाही हो सकेगी, आम लोगों को जाम से राहत मिल सकेगी।

देर शाम तक लगता रहा जाम

सोमवार को चक्रपथ के बाद शनि मंदिर की तरफ जाने वाले रास्ते को भी ब्लॉक कर दिया, इसके बाद शहरवासियों को शहर के तरफ से दक्षिण चक्रधर नगर तरफ जाने वाले रास्ते में जाम ऐसा लगा कि देर शाम तक जाम की स्थिति बनी रही, देर शाम 8 बजे तक लोग परेशान होते रहे, इसमें चक्रधर नगर चौक में लोग परेशान हुए वहीं सुभाष चौक से जूटमिल जाने वाली ओवरब्रिज में भी लंबा जाम लगा रहा। यही स्थिति आने दो दिनों तक रहने का अनुमान है। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि मंगलवार से कुछ हालात ठीक सकते है, आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, क्योकि आम लोगों को कलेक्ट्रोरेट और दक्षिण चक्रधर नगर जाने के लिए रेलवे अंडरब्रिज, ओवरब्रिज या चक्रधर नगर रेलवे फाटक से होकर गुजरना पड़ेगा।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here