जशपुर। जशपुर नगर में महिला काव्य मंच का गठन किया गया है जिसके द्वारा प्रति माह काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। महिला काव्य मंच द्वारा आयोजित काव्य गोष्ठी में ज़िला ही नहीं वरन् प्रदेश एवं देश की प्रतिभाओं द्वारा अपनी रचना की प्रस्तुति दी जाती है। ज्ञात हो यह एक अंतरराष्ट्रीय मंच है जिसमें विदेश में रहने वाली भारतीय मूल की महिला जो हिन्दी में कविता लिखती हैं शामिल है।
महिला काव्य मंच की अध्यक्ष श्रीमती अनिता गुप्ता ने कहा मंच का उद्देश्य काव्य के प्रति लोगो की रुचि एवं प्रेम जगाना और समाज में संवेदना को जिन्दा रखना है। कल नगर के वरिष्ठ कवि वाचस्पति मिश्रा की अध्यक्षता में काव्य गोष्ठी जशपुर के साउथ प्वाइंट इंग्लिश स्कूल में सम्पन्न हुई जिसमें बहुत अधिक संख्या में कवि और कवियत्रियों ने काव्यपाठ किया श्रीमती अनिता चौधरी ने बहुत खूबसूरती से मंच संचालन किया।
श्रीमती शुभा मिश्रा , श्रीमती हेमा शर्मा , सरिता नायक , सरस्वती चौहान , रेनू गुप्ता , वंदना साक्षी , अनिता चौधरी , सिमरन सिंह ने शानदार काव्यपाठ कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया । महिला काव्य मंच के बैनर तले कवियों ने भी शानदार काव्य पाठ किया वाचस्पति मिश्रा , राजेश जैन ,जगबंधु राम यादव, राजेंद्र प्रेमी , पुष्पेंद्र शुक्ला , एम डी मन्नवर , शुकर साय , सभी कवियों ने अपनी रचना की मनमोहक प्रस्तुति दी।