रायगढ़। रायगढ़ में एक महिला ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मामले की जानकारी जब परिजनों को लगी, तो इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के मुताबिक कुडुमकेला के फिटींगपारा में रहने वाली सुरेखा मांझी 31 साल के तीन बच्चे हैं और उसका पति राज मिस्त्री का काम करता है। जहां सोमवार की शाम करीब छह बजे उसने बंद कमरे में फांसी लगा ली। ऐसे में कुछ देर बाद जब उसकी सास वहां पहुंची, तो उसने देखा कि सुरेखा फांसी के फंदे पर झूल रही है। तो मामले की जानकारी अन्य लोगों को व घरघोड़ा पुलिस को दी।






घटना के बाद आसपास के लोगों की काफी भीड़ इक्ट्ठा हो गई। ऐसे में पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और प्रांरभिक जांच करते हुए पंचनामा का शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवाया। जहां घटना को लेकर पुलिस ने मामले में उसके परिजनों व आस पड़ोस में पूछताछ की गई, तो पता चला कि पिछले करीब एक साल से उसकी दिमागी हालत सही नहीं थी और संभवतः इसके कारण ही उसने फांसी लगाकर जान दे दी। हांलाकि पुलिस मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच में जूट गई है।
