Sarangarh News: भीषण गर्मी में जंगली जानवर भी बेहाल, बरमकेला अभयारण्य में हाथी कर रहे जल विहार

0
125

 

सारंगढ़।  भीषण गर्मी में इंसान ही नहीं पशु-पक्षी भी बेहाल हैं। पशु-पक्षी जहां छांव ढूंढ़ रहे हैं, वहीं जंगली जानवर पानी का सहारा ले रहे हैं। इन दिनों बरमकेला अभयारण्य के तालाबों में हाथियों को जल विहार करते देखा जा रहा है। इसके वीडियो और फोटो भी सामने आए हैं।













जंगल में पेड़ों की छांव में ठंडे पानी से अपने शरीर का तापमान कम करने के लिए हाथियों के एक झुंड ने तालाब में खूब स्नान कर रहे हैं। काफी देर तक चिंघाड़ते हुए हाथी तालाब में जल विहार करते नजर आए। इस बीच ये हाथी एक दूसरे पर सूंड़ से पानी के फौव्वारे छोड़ रहे थे। पेट्रोलिंग कर रही वनकर्मियों की टीमों ने इस नजारे को देखकर और अपने कैमरों में कैद कर किया।

 

पानी की तलाश में जंगली-जानवर गांव की ओर रूख कर रहे

पिछले दो तीन दिनों से मौसम के तेवर और चढ़ते पारा की वजह से जंगलों में रहने वाले नील गाय, हिरण, सहित अन्य जंगली-जानवर जंगल से भागकर गांव की ओर आ रहे हैं। जंगल में पानी की कमी होने से वन्यजीव पानी के तलाश में भटकते हुए सड़क किनारे तक पहुंच जाते हैं। ऐसे में सडक़ हादसों में कई वन्यजीवों की जान चली जाती है। कभी-कभी ये शिकारियों के हत्थे भी चढ़ जाते हैं। गर्मी में भोजन-पानी की तलाश में वन्य जीवों का रिहायशी इलाकों में आना आम बात है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here