Raigarh News: खेलते-खेलते बच्ची के गले में फंसा गमछा, हुई मौत, यहां का है मामला

0
188

रायगढ़। रायगढ़ जिले में खेलते समय गले में गमछा फंस जाने से एक बालिका की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बाघडाही में मंगलवार सुबह 10 बजे के आसपास बालिका नंदनी राठिया पुत्री चनेशराम राठिया कपड़ा टांगने वाले बांस में डंडे में लगे गमछे को झूला बनाकर खेल रही थी। इस दौरान बच्ची के गले में गमछा फंस जाने से उसकी मौत हो गई।













नंदनी के पिता ने बताया कि घटना के समय वह किसी काम के सिलसिले में वह धरमजयगढ़ गए हुए था। इस बीच उसकी बेटी अपनी दादी के साथ घर में थी। इसी बीच यह घटना घटित हो गई। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। बहरहाल मासूम बच्ची की मौत हो जाने की जानकारी मिलने के बाद धमजयगढ़ पुलिस मामले को जांच में लेते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here