विष्णुदेव साय के मुख्यमंत्री बनते ही, उनके समर्थकों में जश्न, रायपुर में उनके बंगले में मौजूद रायगढ़ के बीजेपी नेता गुरूपाल भल्ला, श्रीकांत सोमावार, आलोक सिंह सहित अन्य नताओं ने पटाखे फोड़, मिठाईयां बांटी
रायगढ़ और जशपुर जिले के लिए गौरव की बात है कि पहली बार यहां से कोई मुख्यमंत्री बना, रायगढ़ के विकास और तरक्की के रास्ते हुए खुल गए।