रायगढ़ टॉप न्यूज 21 अप्रैल। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई नृशंस हत्या, उपद्रव, आगजनी, हिंसा, लूटपाट और बड़े पैमाने पर पलायन की घटनाओं के विरोध में रविवार को शहर में बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद् के आह्वान पर विशाल आक्रोश रैली निकाली गई और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया है। इस मौके पर राष्ट्रपति के नाम से एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया।
यह आक्रोश रैली शाम 4.30 बजे स्टेशन चौक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चौक से प्रारंभ हुई जिसमें बड़ी संख्या में बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद् व शहरवासी शामिल हुए और नारेबाजी करते हुए सत्तीगुड़ी चौक पहुंचे जहां से रैली हंडी चौक, सुभाष चौक होते हुए गांधी प्रतिमा चौक पहुंची जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया गया। जिसके बाद राष्ट्रपति के नाम से एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया।





सौपे गए ज्ञापन में बजरंग दल ने कहा कि वक्फ कानून के विरोध की आड़ में संपूर्ण बंगाल को जिस प्रकार हिंसा की आग में जलाया जा रहा है, हिंदुओं को प्रताडि़त किया जा रहा है, राष्ट्र विरोधी और हिंदू विरोधी तत्वों को निर्बाध रूप से अपने षडयंत्रों को क्रियान्वित करने की खुली छूट दी जा रही है, उससे स्पष्ट लगता है कि बंगाल की स्थिति अत्यधिक चिंताजनक है। मुर्शिदाबाद से प्रारम्भ हुई यह भीषण हिंसा अब संपूर्ण बंगाल में फैलती हुई दिखाई दे रही है। शासकीय तंत्र दंगाइयों के सामने केवल निष्क्रिय ही नहीं अपितु कई स्थानों पर इनका सहायक या प्रेरक बन गया है। इससे पहले कि स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाए, केंद्र सरकार को प्रशासन का नियंत्रण व संचालन अपने हाथ में लेकर राष्ट्र विरोधी व हिंदू विरोधी तत्वों को उनके कुकर्मों के लिए कठोर सजा दिलवानी चाहिए ।
