Raigarh News: परीक्षा देने जा रहें दो युवकों को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत और दूसरा घायल

0
307

रायगढ़।  रायगढ़ जिले में मंगलवार की सुबह परीक्षा देने जा रहें दो युवकों को एक तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला खरसिया थाना क्षेत्र का है।

 













मिली जानकारी के मुताबिक खरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सोंडका निवासी प्रताप चौहान अपने साथी मोंटी चौहान के साथ आज सुबह अपने घर से परीक्षा देने बाराद्वार जाने निकले थे। बाइक सवार दोनों युवक जब एनएच 49 पलगड़ा के पास पहुंचे ही थे कि सामने की तरफ से आ रहें। एक वाहन ने बाइक सवार दोनों युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे मौके पर ही प्रताप चौहान की मौत हो गई। वहीं उसके साथी मोंटी चौहान को गंभीर अवस्था में सिविल अस्पताल खरसिया में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार जारी है।

बताया जा रहा कि मृतक अपने माता-पिता का एकलौता बेटा था, सड़क हादसे में उसकी मौत हो जाने के बाद जहां उसके घर में मातम पसर गया है। वहीं ग्रामीणों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश देखा जा रहा है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here