Raigarh News: उड़ीसा से गांजा लाकर बेचने वाले दो अंतर्राज्यीय गिरोहों का पर्दाफाश, 61 किलो गांजा, 3 कार, 7 मोबाइल, नकद 1.80 लाख समेत 46 लाख से अधिक की संपत्ति जब्त, लैलूंगा पुलिस और साइबर सेल की बड़ी कार्रवाई

0
37

रायगढ़।- रायगढ़ ज़िले की लैलूंगा पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उड़ीसा से प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा लाकर क्षेत्र में बेचने वाले दो बड़े गिरोहों का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दोनों गैंग से जुड़े एक-एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से कुल 61 किलो गांजा, तीन कार, 7 मोबाइल फोन (जिसमें एक आईफोन), एक हाथ घड़ी और 1.80 लाख रुपये नकद सहित कुल 46 लाख 36 हजार रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार, रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल को सीमावर्ती ओडिशा के बौध जिले से गांजा तस्करी की सूचना मिली थी। इस पर उन्होंने लैलूंगा पुलिस और साइबर सेल को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। डीएसपी साइबर सेल अनिल विश्वकर्मा और एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के निर्देशन में संयुक्त टीम ने संदिग्धों की निगरानी शुरू की। 13 मई को दोपहर में ओडिशा से गांजा लेकर तस्कर आने की सूचना पर पुलिस ने पाकरगांव के जंगल मार्ग में रेड की। इस दौरान दो कारों में सवार चार तस्करों में से एक आरोपी पुरेन्द्र यादव को मौके से गिरफ्तार किया गया, तीन तस्कर फरार हैं ।













पुरेन्द्र यादव गिरोह-
गिरफ्तार पुरेन्द्र यादव ने पूछताछ में बताया कि वह अपने गिरोह के तीन साथियों—रितेश यादव, युगल यादव और यदुमणि यादव के साथ मिलकर उड़ीसा से गांजा लेकर बेचने के लिए लाया था। आरोपियों ने ग्लेंजा कार CG-14–MO-8202 तथा स्वीफ्ट कार नंबर CG-10-AT-6949 (जिसमें फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी) तस्करी को अंजाम दिया। गिरफ्तार आरोपी पुरेंद्र यादव और अन्य तीन पर थाना लैलूंगा में अपराध क्रमांक 128/2025 धारा 20B,29 NDPS Act के तहत कार्यवाही की गई है । आरोपी से मिली जानकारी पर एक अन्य गिरोह से जुड़े आरोपी दिनेश यादव को भी लैलूंगा पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो पूर्व में भी गांजा तस्करी के मामलों में लिप्त रहा है।

दिनेश यादव गिरोह-
दिनेश यादव ने पुलिस को बताया कि उसने 1 मार्च को अपने साथियों केशव यादव और नत्थू यादव के साथ मिलकर उड़ीसा से 60 किलो गांजा लाया था। इसमें से उसने खुद 17 किलो गांजा रखा और बाकी गांजा गिरधारी यादव और नत्थू यादव को बेचने के लिए दिया था। लैलूंगा पुलिस ने 8 मार्च को केशव और नत्थू को 22 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर थाना ले लूंगा कि अपराध क्रमांक 58 /2025 धारा 20B, 29 एनडीपीएस एक्ट में पहले ही जेल भेज दिया था, जबकि गिरधारी और दिनेश यादव तब से फरार थे।

गिरफ्तार दिनेश यादव से पुलिस ने 1.80 लाख रुपये नकद, OD-15-R-4047 नंबर की वेन्यू कार, छह मोबाइल (एक आईफोन सहित), एक हाथ घड़ी जब्त की है। तस्करी में प्रयुक्त कारों पर आरोपी फर्जी नंबर प्लेट लगाते थे ताकि उनकी पहचान न हो सके। फरार तस्करों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के कुशल निर्देशन के साथ उप पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा, एसडीओपी सिद्धांत तिवारी, थाना प्रभारी उपनिरीक्षक इगेश्वर यादव, उपनिरीक्षक चंद्र कुमार सिंगार, आरक्षक संतराम केवर्ट, जागेश्वर मरावी, चमार साय, सुरेश मिंज, साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, बृजलाल गुर्जर, आरक्षक प्रशांत पंडा, पुष्पेंद्र जाटवर, प्रताप बेहरा, रविंद्र गुप्ता की अहम भूमिका रही।

आरोपी –
(1) पुरेन्द्र यादव पिता पिताम्बर यादव उम्र 18 वर्ष सा0हरदीझरिया थाना बागबहार जिला जशपुर (छत्तीसगढ़) Cr.No. 128/2025 Us 20B,29 NDPS Act
(2) दिनेश यादव पिता त्रिलोचन यादव उम्र 20 साल निवासी सिहारधार थाना लैलूंगा जिला रायगढ़ (छत्तीसगढ़) Cr.No. 58/2025 Us 20B,29 NDPS Act

जब्त संपत्ति का ब्यौरा:
• गांजा – 61 किलो (कीमत ₹6,10,000 अनुमानित)
• नकद – ₹1,80,000
• वाहन – तीन कारें स्वीफ्ट, ग्लेंजा और वेन्यु कार (CG-14–R-8202, CG-10-AT-6949, OD-15-R-4047)
• 7 मोबाइल फोन – 6 (जिसमें एक आईफोन)
• एक हाथ घड़ी
कुल अनुमानित मूल्य – ₹46,36,000





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here