रायगढ़ कॉलेज ऑफ फार्मासी में मनाया गया दो दिवसीय इंडक्शन स्वागत समारोह

0
42

रायगढ़ टॉप न्यूज 20 जनवरी। रायगढ़ कॉलेज ऑफ फार्मासी में बी. फार्मा व डी. फार्मा के विघार्थियों को शैक्षणिक पाठ्यक्रम से अवगत कराने के उद्धेश्य से दो दिवसीय इंडक्सन कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 19 एवं 20@01@2023 को किया गया । कार्यक्रम के शुभारंभ में कॉलेज के डायरेक्टर कैप्टन शक्ति अग्रवाल द्धारा मॉं सरस्वती के सम्मुख दीप प्रजव्वलीत कर किया गया, एवं समस्त विघार्थिर्यो के उज्जवल भविष्य के लिए कामना की तत्पश्चात प्रथम दिवस में सेचुरियन युनिवर्सिटी भुवनेश्वर, उड़ीसा के डीन डॉ. जी. डी. पटनायक लारस लेब विशाखापट्टनम से डेपुटी मैनेजर अमित कुमार दास, एसजीएसआईटीएस फार्मासी डिपार्टमेंट इंदौर से प्रोफेसर डॉ. आर. के. माहेश्वरी, सिनर्जी फार्मास्युटिकल कार्पोरेशन लिमिटेड श्रीलंका से प्लांट मेनेजर अब्दुल करीम जी ने जॉब के विविध अवसर के बारे में विस्तार से व्याख्यान दिये ।

कार्यक्रम के दुसरे दिन अल जाफ युनिवर्सिटि सउदी अरब से असिस्टेंट प्रोफेसर दिव्य सुंदर पंडा व बी.सी.सी. एल कोल इंडिया लिमिटेड धनबाद से सीनियर फार्मासिस्ट दघुवीर कैवस्र्य जी ने शैक्षणिक के साथ शासकीय, अशासकीय सेक्टर से प्रोडक्सन क्यूसी, क्यूए, रिसर्च विजिलेंस, मार्केटिंग, होलसेल, रिटेल एकेडेमिक सभी क्षेत्रों के जांब की विस्तृत जानकारी दिये । कार्यक्रम का मंच संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर ईश्वरी चैधरी ने किया, कार्यक्रम के अंत में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डी. के. प्रधान ने सभी विघार्थियों का स्वागत किये व विभिन्न प्रतिष्ठान से आये वक्ताओं को धन्यवाद ज्ञापन दिये ।

























































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here