Raigarh News : चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार….कोतरारोड पुलिस की कार्यवाही

0
48

रायगढ़ टॉप न्यूज 10 जनवरी। कल दिनांक 09/01/2023 को थाना कोतरारोड़ में ट्रांसपोर्ट नगर पतरापाली में किराया मकान में रहने वाला ट्रक ड्राइवर मिलन कुमार (32 साल) द्वारा बीते रात (9 जनवरी) को उसके किराया मकान के बाहर खड़ी उसकी मोटरसाइकिल होंडा साइन क्रमांक सीजी 11 ए.सी. 7859 को किसी अज्ञात चोर चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया । मामले में कोतरारोड पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी पर वाहन चोरी का अपराध (धारा 379 आईपीसी) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन तथा एडिशनल एसपी रायगढ़ श्री संजय महादेवा एवं सुपरविजन अधिकारी डीएसपी निकिता तिवारी मिश्रा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कोतरारोड़ उपनिरीक्षक गिरधारी साव द्वारा माल मुल्जिम की पतासाजी के लिए स्टाफ लगाकर अपने सक्रिय मुखबीरों को सूचनाएं देने निर्देशित किया गया जिस पर मुखबीर द्वारा पतरापाली के सूरज चौहान और खेल कुमार चौहान के पास चोरी की 2 मोटरसाइकिल होने की सूचना दिया गया । सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी हमराह स्टाफ के साथ संदेहियों के निवास पर दबिश देकर दोनों को हिरासत में लिये । हिरासत में लिए गए संदेही सूरज चौहान और खेल कुमार चौहान ने पुलिस की कड़ी पूछताछ में काला रंग का मोटरसाइकिल होंडा साइन को ट्रांसपोर्ट नगर पतरापाली से और बिना नंबर पैशन एक्सप्रो मोटरसाइकिल मेडिकल कॉलेज रायगढ़ के पास से चोरी कर घर में छुपा कर रखना बताएं जिनके मेमोरेंडम पर मोटरसाइकिल होंडा साइन सीजी 11 ए.सी. 7859 कीमती 45,000 रूपये एवं बिना नंबर पैशन एक्सप्रो मोटरसाइकिल जिसका चेचिस नंबर MBLJAWI4KGF00849 तथा इंजन नंबर JA06ETKCF00842 कीमत 40,000 रूपये, जुमला कीमती 85,000 रूपये जप्त किया गया ।























आरोपियों से जप्त होंडा साइन वाहन चोरी के अपराध में तथा जब तू यह बिना नंबर मोटरसाइकिल पैशन एक्स-प्रो के संबंध में इस्तगासा धारा 41(1+4)CrPC/ 379 IPC की कार्यवाही कर आरोपी (1) सूरज चौहान पिता लालजीत चौहान 23 साल वार्ड क्रमांक 08 थाना गांधीनगर अम्बिकापुर हाल मुकाम पतरापाली कोतरारोड़ (2) खेल कुमार चौहान पिता उर्फ खेलो पिता मेहर चौहान उम्र 32 साल निवासी पतरापाली थाना कोतरारोड़ जिला रायगढ़, से जप्त कर आरोपियों को आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

माल मुल्जिम की त्वरित कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतरारोड़ उपनिरीक्षक गिरधारी साव के हमराह सहायक उपनिरीक्षक कमल राजपूत, प्रधान आरक्षक शंकर राम कालो, प्रधान आरक्षक प्रेम सिदार (थाना यातायात), आरक्षक संदीप कौशिक, गोविंद पटेल, देव कुमार सोनवानी तथा कमलेश यादव की प्रमुख भूमिका रही है ।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here