Raigarh News: रजिस्ट्री के साथ नामांतरण युगांतरकारी बदलाव साबित होगा- वित्त मंत्री ओपी चौधरी

0
50

 

जगदलपुर में आयोजित कार्यशाला में ओपी ने बताए रजिस्ट्री के साथ नामांतरण के लाभ













रायगढ़:- जगदलपुर कलेक्ट्रेट परिसर में पंजीयन विभाग द्वारा रजिस्ट्री में लागू की गई 10 नई क्रांतियों पर आधारित एक महत्वपूर्ण कार्यशाला के आयोजन के दौरान वित्त मंत्री विधायक रायगढ़ ओपी चौधरी ने कहा नई क्रांतिकारी पहलों के अंतर्गत अब रजिस्ट्री के साथ ही नामांतरण की प्रक्रिया भी स्वचालित रूप से पूरी हो सकेगी, जिससे आम नागरिकों को सरल, पारदर्शी और समयबद्ध सेवाएं सहज रूप से प्राप्त होंगी।

डिजिटल तकनीक पर आधारित ये नवीन प्रक्रियाएं न केवल कार्यप्रणाली को अधिक सुगम बनाएंगी, बल्कि दस्तावेज़ों की सुरक्षा और विश्वसनीयता को भी सशक्त करेंगी। यह बदलाव जनसाधारण के हित में प्रशासनिक सुधार की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम है। कार्यशाला में रजिस्ट्री सुधारों के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए ओपी ने कहा आधार इंटीग्रेशन, जिओ-टैगिंग, और डिजिटल दस्तावेज़ जैसे सुविधाएं शामिल हैं, जो रजिस्ट्री की प्रक्रिया को पारदर्शी और सरल बनाएंगी। इन बदलावों से नामांतरण और रजिस्ट्री स्वतः होंगे, और नागरिकों को कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। बंटवारे में रजिस्ट्री को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए 500 रुपये में रजिस्ट्री और पेड़ों पर रजिस्ट्री को समाप्त किया गया है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here