Raigarh News: पार्किंग यार्ड से 10 लाख का ट्रेलर चोरी, शिकायत के बाद अज्ञात चोर की तलाश में जुटी पुलिस

0
51

रायगढ़। घरघोड़ा थाना क्षेत्र में गोहडीडीपा पार्किंग यार्ड से एक ट्रेलर चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आशीष सिंह जोगी (28) ने घरघोड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई कि गोहडीडीपा एफसीआई गोदाम के पास स्थित पार्किंग यार्ड में अराध्य कोल साइजिंग कंपनी के 15-20 और डब्ल्यूसीपीएल कंपनी के 20-25 ट्रेलर खड़े थे। इस यार्ड की देखरेख सुपरवाइजर संजय कोयल उर्फ पांडू करते हैं, जहां ट्रेलरों की मरम्मत भी होती है।













23 अप्रैल की रात करीब 11:30 बजे अज्ञात चोर ने ट्रेलर (क्रमांक CG-12 S 6237) कीमत लगभग 10 लाख रुपये को सीधे चालू कर चुरा लिया। आसपास तलाश करने के बावजूद ट्रेलर का पता नहीं चला। आशीष की शिकायत पर घरघोड़ा पुलिस ने बीएनएस की धारा 303(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here