चक्रधर नगर अंबेडकर चौक में ट्रेलर ने एक्टिवा सवार को रौंदा, पुलिस मौके पर

0
1670
चक्रधर नगर अंबेडकर चौक में ट्रेलर ने एक्टिवा सवार को रौंदा, पुलिस मौके पर

रायगढ़ टॉप न्यूज 13 फरवरी। शहर के चक्रधर नगर थाना से 200 मीटर दूर अंबेडकर चौक पर एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक्टिवा सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शहर में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं से लोग आक्रोशित हैं। आज सुबह भी एक सड़क हादसे में दो लोगों की जान गई थी, और अब देर रात फिर एक जान चली गई। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पुलिस प्रशासन की लापरवाही के कारण भारी वाहन शहर की सड़कों पर बेलगाम दौड़ रहे हैं। शाम 7 बजे के बाद मुख्य मार्गों पर ट्रक और ट्रेलर की आवाजाही बढ़ जाती है, जिससे हादसों का खतरा बढ़ रहा है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि रात में भारी वाहनों की एंट्री बंद की जाए और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। प्रशासन की अनदेखी से हादसों का सिलसिला जारी है, जिससे जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।











LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here